Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"वन नेशन वन इलेक्शन” अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुभाष गर्ल्स डिग्री कॉलेज अलीगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया


...
संवाददाता। लखनऊ 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अभय
 उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह की उपस्थिति रही। नीरज सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा 2014 के पहले रेलवे लाइन 3000 किलोमीटर थी
 आज 54000 किलोमीटर से ज्यादा की रेलवे लाइन है , पहले केवल एक एम्स होता था आज पूरे भारतवर्ष में 7 एम्स है, पहले केवल 26% गांव में बिजली आती थी आज 98% गांव में बिजली आती है ,पहले केवल 31% लोगों के खाते होते हैं आज 99% लोगों के खाते है और वो भी भारत के आर्थिक विकास अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं । वन नेशन वन इलेक्शन का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा आज जब तक 140 करोड़ भारतीय एक दिशा में एक लक्ष्य निर्धारित करके नहीं चलेंगे तब तक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पूरा ही नही किया जा सकता। कई राजनीतिक दलों ने अपने संकीर्ण मानसिकता के कारण इस परिवर्तन को नहीं होने दिया। पूरे चुनाव का पैटर्न जो आजाद भारत के अंदर था हर 5 साल में चुनाव होंगे उसे जो पूरे पैटर्न को बदलने का काम हमारे उसे समय के राजनीतिक दलों में किया हुआ है जब भारत आजाद हुआ 1947 में पहला आम चुनाव 1952 में हुआ और 1952 में जो चुनाव हुआ तब लगभग 17 करोड़ मतदाताओं ने चुनाव में मत डालने का कार्य किया और आज आपको जानकर हैरानी होगी जब हम पिछला चुनाव 2024 में संसदीय का लड़े तो 98 करोड़ लोगों ने मतदान का प्रयोग किया और आप भी सुनते होंगे चुनाव दर चुनाव चुनाव दर चुनाव होते रहते हैं अभी लोकसभा का चुनाव आया ,अभी विधानसभा का चुनाव आया ,अभी मेयर का चुनाव आया, अभी पार्षदों का चुनाव आया, अभी मध्यवर्ती चुनाव चल रहा है, अभी प्रधानी का चुनाव चल रहा है कितने चुनाव की हम चर्चा करते थे कितने चुनाव में कितने संसाधन लगते थे अब वो संसाधन अगर हम केवल एक चुनाव कर दे तो आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे भारत की जीडीपी में जो आज 7.3% पर है वो 1.5% और बढ़ जाएगी और जो हमने कल्पना की है एक विकसित राष्ट्र के रूप में हमारी जीडीपी 10% से ज्यादा होनी चाहिए तो कम से कम हम उसे टारगेट की तरफ बढ़ने का काम करेंगे और 1.5% जीडीपी का अर्थ आप समझते हैं अगर पिछले बजट के इतिहास से देखा जाए तो 4.5 लाख करोड़ जितने की बचत अगर हम एक परिवर्तन लेते आए तो इस राष्ट्र जो जीडीपी का जो हमने खर्च किया है 4.5 लाख करोड़ की बचत हो जाए और यह बचत हेल्थ सेक्टर में जो हम खर्च करते हैं उसका वह दुगना है और शिक्षा के बजट से यह केवल ढाई गुना ज्यादा है अब आप समझ सकते हैं कि हमने इसकी बचत कर ली तो शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं को हम ला सकते हैं। इस परिवर्तन से व्यापारी समाज विद्यार्थी नेता अभिनेता सभी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। अतः आज किस कार्यक्रम में आप सभी से या आवाहन करने का आग्रह करता हूं कि आप जहां रहे वहां से इस मुहिम को आगे अपनी ओर से आगे बढ़े और एक विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि विस्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री अनुभव द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल नगर सह मीडिया प्रभारी अनुराग साहू अभियान संयोजक अमित त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पार्षद स्वदेश सिंह युवा मोर्चा महामंत्री अभीषेक गुप्ता उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी संजय शुक्ला मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय मंत्री आशुतोष तिवारी अतुल सिंह सचिन सोनकर समर्थ सिन्हा गौरव स्वास्थ्य एवं युवा साथी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments