...
संवाददाता।
लखनऊ। दिव्य श्री राधा सखी मंडल वेदनाथपुरम इकाई द्वारा प्रीती नगर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ होली
महोत्सव मनाया गया दिव्य श्री राधा सखी मण्डल की प्रभारी माधुरी सिंह ने बताया की हमारे पूज्य गुरूदेव अनिरुद्ध जी महाराज के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में दिव्य श्री राधा सखी मंडल संपूर्ण राष्ट्र में जन जागृति एवं दीन दुखियों गरीबों की सेवा सत्संग एवं भक्ति के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में योग एकात्मक परिवर्तन हो ऐसा प्रयास कर रहा है। हमारे मंडल में प्रत्येक महीने महिलायें एकत्रित होकर मासिक कीर्तन करती हैं ताकि भक्त के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन हो हमारे मण्डल मे प्रत्येक महीने महिलायें एकत्रित होकर मासिक कीर्तन करती हैं ताकि भक्ति के वातावरण मे शांति व जीवन को सुखी बनाया जा सके हमारे मंडल के द्वारा विभिन्न सेवा के कार्य किये जाते हैं,जैसे विकलांग जनों को ट्राई साईकिल एवं वैशाखी वितरण एवं शरद ॠतु मे कम्बल वितरण,गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु किताब, कापी,पेंन्सिल,ड्रेस आदि का वितरण जैसे अनेक सेवा के कार्य किये जाते हैं। समय समय पर सत्संग सत्र का भी आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी माधुरी सिंह, मीडिया प्रभारी पायल श्रीवास्तव,मंत्री प्रतिमा सिंह, कोषाध्यक्ष कुसुम सिंह,अंजना सिंह सहित समस्त सखियां उपस्थित रहीं।
0 Comments