Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शबाब पर पहुंचा सामूहिक रोज़ा इफ्तार

संवाददाता। 
-रमजान के आखिरी अशरे में रोज़ा इफ्तार का दौर भी शबाब पर पहुंच गया है।
लखनऊ। मस्जिद गाज़ी मुन्ने खा अस्तबल चारबाग मौलवीगंज। के बगल में बारादरी में अनस अंसारी की टीम द्वारा रोज़ा इफ्तार कराया गया।
इसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहे
रोज़ा खोलने के बाद नमाज़ अदा करी गई। सभी ने मिलकर मुल्क में अमन व चैन दुआ करी।
रोज़ा इफ्तार में मौलाना सैय्यद फजलुर्रहमान साहब सपा विधायक रविदास मल्होत्रा पूर्व राज्य मंत्री यामीन खान, मोहम्मद हलीम पार्षद गोलागंज, मोहम्मद जावेद खान नगर उपाध्यक्ष सपा,मोहम्मद फैज़ान पूर्व पार्षद प्रत्याशी गोलागंज वार्ड,सैय्यद आकिब,सैफ अंसारी,उमर सईद,साद अंसारी, सैय्यद दानिश मोहम्मद इकराम खान,सैय्यद तलहा अहमद
मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments