Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के आरडीसी कंटीजेन्ट का राजधानी में हुआ भव्य स्वागत, राज्यपाल महोदया द्वारा किया गया सम्मानित

...
संवाददाता। लखनऊ 
गणतंत्र दिवस परेड 2025 में प्रतिभाग कर दिल्ली से लौटने पर आरडीसी कंटीजेन्ट के स्वागत में 6 फरवरी को राजधानी स्थित राजभवन में एक सम्मान और पुरस्कार
 समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आरडीसी कैडेट्स , स्टाफ व अधिकारीगणों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। राज्यपाल महोदया ने सर्वश्रेष्ठ चयनित कैडेट्स को 6 स्वर्ण और 6 रजक पदक प्रदान किया, साथ ही इस वर्ष का एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद को प्रदान किया गया। समारोह में यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ,एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा , लखनऊ ग्रुप की सभी एनसीसी इकाइयों के समादेशाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर लखनऊ एनसीसी ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही आरडीसी कैडेट्स द्वारा लोकगीत व 1857 की क्रांति की थीम पर एक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान राज्यपाल महोदय ने राजभवन में सभा को संबोधित किया तथा एनसीसी कैडेट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि कैडेट्स के लिए आरडीसी का अनुभव जीवनपर्यंत एक अविस्मरणीय स्मृति के रूप में उन्हें प्रेरित करेगा।

Post a Comment

0 Comments