...
संवाददाता। लखनऊ
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य के नेतृत्त्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है आप सभी को मालूम हो की दिनांक 03.02.2025 को झांसी कार्यालय में कार्यरत श्री दिलीप कश्यप,प्रधान सहायक द्वारा कार्यालय अवधि के बाद कार्य कराये जाने के कारण कार्यालय में ही राजकीय कार्य सम्पादन के दौरान रात्रि लगभग 09 से 10 के मध्य देहान्त हो गया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से दबाव बनाकर कर्मचारियों से 10 से 12 घंटे का कार्य कराया जा रहा है उसके कारण कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड रहा है तथा उनके परिवार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक कि राजकीय / साप्ताहिक अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय खोले जाने के आदेश भी विगत कई माह से उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं।
उक्त घटना के दृष्टिगत दिनांक 04.02.2025 को प्रान्तीय कैबिनेट की आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निम्न निर्णय लिये गायें हैं:- मृतक परिवार को असाधारण आर्थिक लाभ के रुप में रुपया-50.00 लाख प्रदान किये जाने की संघ मांग करता है जिसका सुसंगत प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायें तथा मृतक कर्मचारी के आश्रित को मृतक आश्रित कोटे के अनुसार राजकीय सेवा में नियुक्ति/अन्य सेवा संबंधित लाभ तत्काल प्रदान कराया जायें। संघ द्वारा कुछ अन्य भी मांगें शासन स्तर पर मांग किया गया है संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि जब तक मांगें पुरी नही की जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा।
0 Comments