...
संवाददाता।
लखनऊ । पुरानी पेंशन के लिए लगातार लम्बे अरसे से संघर्ष कर रही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में केन्द्र एवं राज्य कार्मिकों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग गठन पर जोर देते हुए केन्द्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के तत्काल गठन, कार्मिकों की पेंशन मामले में संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर गजट जारी करने की मांग रखी। खिचड़ी भोज के मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव कामरेड़ शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम एवं वित्त मंत्री के साथ हुई अब तक की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि पेंशन मामले में कर्मचारी हित सर्वोपरि के आधार पर बातचीत करते हुए सुझाव दिये गए है। गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नही किया जाएगा तो एक सांझा आन्दोलन की घोषणा कर दी जाएगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस खिचड़ी भोज कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया। इं. हरिकिशोर तिवारी अपने सम्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर परिषद वेट एण्ड वॉच की स्थिति में जैसे ही आठवें वेतन आयोग का गठन और पेंशन गजट जारी होगा उसका अध्ययन करने के बाद केन्द और राज्य सरकार के कार्मिक मिलकर सांझा राष्ट्रीय आन्दोलन घोषित करेगें। खिचड़ी भोज पूर्व आम सभा में आयकर में 80 सी के तह्त कटौती की सीमा बढ़ाने की मांग इस आधार पर रखी गई कि यह कटौती दस वर्षो से विधमान है। मानक कटौती की सीमा डेढ़ लाख किये जाने की मांग भी रखी गई।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रागण में आयोजित खिचड़ी भोज संग गोल मेज बैठक में रेलवे के कामरेड. आर.के. पाण्डेय, पासपोर्ट से संजय वर्मा, आकाशवाणी से प्रमोद वर्मा, इनकम टैक्स रवीद्र सिंह, दूरदर्शन से एसबी सिंह, पोस्टल से एस.बी. यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के सुशील पाण्डेय, कलेक्ट्रेट मिनीस्टिीयल एसोसिएशन के सुशील त्रिपाठी,आल इण्डिया ड्राइवर्स फेडरेशन से रमेश सिंह, इं. अमरनाथ, आईएन त्रिपाठी, इं. शिवशंकर दूबे, इं. केडी ़िद्ववेदी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इं. एच.एन. मिश्रा, इं. जी..एन. सिंह,इं. एस.पी. मिश्रा, परिषद के प्रेम कुमार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ से रामराज दुबे, सुरेश सिंह यादव, विद्युत अभियंता संघ से जे.बी. पटेल, लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल से पद्मनाथ त्रिवेदी, हेमन्त गुर्जर, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण मिश्रा, योगेश त्यागी, सिंचाई से विनोद कुमार पाण्डेय, विशिष्ट बीटीसी संतोष तिवारी, अनुज शुक्ला, शशि प्रभा, चालक महासंघ रिजवान अहमद, सेतु निगम से इं.श्रीप्रकाश गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम, संतोष श्रीवास्तव, इं. दिवाकर राय, श्रवण कुमार यादव, राजेश वर्मा, अमिता त्रिपाठी, रूपा तिवारी, दीपक उपाध्याय, राजेश सिंह, अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र तिवारी, विवेक कुमार,राजकरण पटेल, मनोज श्रीवास्तव, इं. विनोद गौतम, इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राघवेन्द्र गुप्ता, लेखपाल संघ से सुजीत कुमार, रामसुरेश लोक निर्माण विभाग सहित दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।
0 Comments