Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ में आयोजित खादी महोत्सव 2025 के अंतर्गत सुर ताल संगम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कुवैत से पधारे समाजसेवी- अखिलेश श्रीवास्तव

...
संवाददाता।
...
लखनऊ। लखनऊ के रिवर फ्रंट,गोमती नगर में भारत सरकार के ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित हुए दस
 दिवसीय खादी महोत्सव में जानी मानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के कलाकारों को संगीत प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों समेत नवोदित कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक इरशाद राही तथा संस्था की डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ जया श्रीवास्तव के निर्देशन में सबसे पहले वंदना श्रीवास्तव ने गणेश स्तुति प्रस्तुत की। उसके बाद बाराबंकी से आई अमन जावेद फारूकी,अमेठी से आमंत्रित वंदना,विकास श्रीवास्तव,वंश श्रीवास्तव सहित लखनऊ निवासी राजेंद्र नाथ,प्रकाश खन्ना,सीमा श्रीवास्तव,अनीता सिंह,वंदना गुप्ता, रमन श्रीवास्तव,सलीम अब्बासी आदि गायक कलाकारों ने सदाबहार गीतों के शानदार प्रदर्शन से कड़ाके की ठंड में भी देर रात तक दर्शकों को खूब आनंदित किया। बतौर मुख्य अतिथि कुवैत से पधारे सुप्रसिद्ध समाजसेवी अखिलेश श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया, तथा सुर ताल संगम की गतिविधियों एवं पूरी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही कुवैत में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु सुर ताल संगम के कलाकारों को आमंत्रण दिया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मंडल में शामिल सहर जावेद फारूकी एवं शहरयार आदि उपस्थित रहे।
डॉ जया श्रीवास्तव एवं सहर जावेद फारूकी ने मुख्य अतिथि समेत सभी कलाकारों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया, तथा नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस सराहनीय कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं समापन डॉ जया श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी को अर्पित भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए सुनाकर किया।

Post a Comment

0 Comments