Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ आईएस ने यूपीपीसीएस व बीपीएससी मुख्य परीक्षा की रणनीतियों पर की चर्चा


...
 संवाददाता।
-UPPCS एवं BPSC की मुख्य परीक्षा की तैयारी' विषय पर सेमिनार का आयोजन

-अभियान -40 (आईएएस) में निःशुल्क बैच का शुभारंभ

लखनऊ।अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि 'गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन' के द्वारा संचालित ' अभियान - 40 (IAS)' की ओर से 29 दिसंबर (रविवार) को UPPSC एवं BPSC मुख्य परीक्षा के लिए स्पेशल बैच का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एक ओपेन सेमिनार का भी आयोजन 29/12/2024 दिन (रविवार) दोपहर 2:00 बजे को सी-21, सेक्टर-बी, अलीगंज, लखनऊ अभियान - 40 (IAS) के प्रांगण में किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उ‌द्देश्य UPPSC एवं BPSC के अभ्यर्थियों को निःशुल्क शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी शिक्षा का उचित अवसर मिल सके। 
    इस मौके पर बिहार में भू राजस्व परिषद के सचिव व वरिष्ठ आईएएस पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि इस कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए सम्पूर्ण समर्पण आवश्यक है। प्रत्येक रात सोने से पहले आप अपना मूल्यांकन करें की क्या आप इससे और अधिक मेहनत कर सकते थे या नहीं। और यही सवाल आपको हर परीक्षा के बाद अपने आप से करना है। मेरा दावा है कि आपको हर बार यही जवाब मिलेगा कि हां मैं और मेहनत कर सकता था। जिस दिन आप अपने जवाब से स्वयं संतुष्ट हो जायेंगे, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बच्चों को नोट्स बनाने तथा पढ़ने के तरीके भी बताए । उन्होंने अभियान -40 (आईएएस) की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान प्रतिभशाली बच्चों को एक आदर्श वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। 
 इस मौके पर संस्थान के निदेशक बिलास कुमार ने कहा कि इस संस्थान में वे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जो देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में मिलती है।यही कारण है कि प्रत्येक साल यहां से बड़ी संख्या में छात्र सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम में,शिक्षक राहुल पात्रा,बिपिन सिंह,रंधीर सिंह, प्रियंवदा,वंदना एवं डॉ.अरुण कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments