...
संवाददाता। लखनऊ
राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद आगामी 21 व 22 दिसम्बर, 2024 को कानपुर में राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम का आयोजन कर रहा है। इस वृहद समारोह में देश के कोने-कोने से और विदेश से लगभग तीन हजार कायस्थ शामिल होंगे। यह समारोह कानपुर के रेलवे ग्राउण्ड, साकेत नगर में आयोजित किया जा रहा है।महापरिषद के अध्यक्ष ई० मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि "इस कार्यक्रम का उद्देद्देश्य हजारों कायस्थों को एक छत के नीचे लाकर उन लोगों को दिखाना है जो हमसे हमारी संख्या पूछते हैं। ऐसे लोगों से यह भी कहना है कि वे स्वयं गिनकर बताएं कि हमारी संख्या कितनी है? उन्होने कहा कि अब कायस्थ युवा को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। उन्होने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस समागम से लगभग 2000 युवकों को नौकरी देने वाला बनाकर भेजेंगे। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस द्विदिवसीय समागम में तीन सत्र होंगे, दो सत्र में समारोह में आये हुए लोगों से समाज के कल्याण और प्रगति के सम्बन्ध में सुझाव मांगे जाएंगे और शाम को तीसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत "एक शाम शहीदों के नाम" मंचित किया जाएगा।"दूसरे दिन 22 दिसम्बर को सुबह से एम०एस०एम०ई० के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें अनेक सरकारी संस्थाएं अपना स्टाल लगाएंगी और युवा उद्यमियों को काम का ऑर्डर देंगी। उद्यमियों को वहीं लगे बैंक के स्टालों से लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि "वह लखनऊ और आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में चित्रांशों के साथ समागम में शामिल होंगे और इस महासमागम की सफलता के लिए तन-मन-धन से अपना पूरा सहयोग करेंगे। उन्होने बताया कि कायस्थों का पहला समागम लखनऊ में हुआ, दूसरा 15 दिसम्बर को बरेली में, तीसरा कानपुर में 21 व 22 दिसम्बर को और चौथा समागम मुम्बई में 22 दिसम्बर को होगा सभी समारोह में अपने दल-बल के साथ शामिल होंगे।
0 Comments