...
संवाददाता।
लखनऊ। शपथ-ग्रहण समारोह हरदोई बाईपास बुद्धेश्वर चौराहा के निकट द एलीट कन्वेंशन होटल में प्रदेश महामंत्री सुभाष अग्रवाल के आयोजन एवं जिला ईकाई संरक्षक मनीष अग्रवाल के संयोजन में किया गया। लखनऊ सीमेंट व्यापारियों ने उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के संरक्षक नरेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी, कार्यवाहक अनिल जैन आदि प्रदेश पदाधिकारियों का एवं व्यापारी नेता सुनील कुमार गुप्ता तथा अजय त्रिपाठी मुन्ना और लोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल जी का सहर्ष स्वागत किया और उनके द्वारा शपथग्रहण कराने का निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने उपस्थित कई कम्पनियों के अधिकारियों का शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और कुछ पदाधिकारियों को शपथ कराने के लिए उन्हें भी आमंत्रित किया। प्रिज्म,अल्ट्राटेक और डालमिया सीमेंट की ओर से अध्यक्ष अभिषेक जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला ईकाई संरक्षक मनीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभिषेक मंसानी, जिला वरिष्ठ महामंत्री जिम्मी गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल गुप्ता, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश हूजा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित जैन जी के साथ संगठन मंत्री महेंद्र गोयल एवं अंकुर जैन और जीएसटी प्रभारी सीए सार्थक जैन, लीगल प्रभारी आई एम पांडे, मल्टीमीडिया संयोजक अंशुल अग्रवाल और परिवहन प्रभारी सागर वर्मा एवं रवि यादव के साथ दस उपाध्यक्ष और दस महामंत्री विजय साहू, सुरेंद्र सचदेव, मुदस्सर नज़र, विवेक सिंह, भास्कर गुप्ता, निखिल सिंह, मो.सलाउद्दीन, ज्ञानेन्द्र अवस्थी, अम्बुज कुमार, मनीष यादव, कमल अग्रवाल, डी के मिश्रा आदि को दायित्व देने के साथ शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों ने हर समय समस्या पर विचार करने और संगठन हित में काम करने का वादा किया। श्याममूर्ति गुप्ता एवं सुनील कुमार गुप्ता तथा अजय त्रिपाठी मुन्ना ने संयुक्त रूप से शासन से मांग करी कि सीमेंट को विलासिता वस्तुओं से अलग करके अठारह प्रतिशत की दर में किया जाये और यह जीएसटी लागू कर्ता स्व अरुण जेटली जी का वादा भी था जिसे सरकार ने अभी तक पचपनवीं बैठक तक पूरा नहीं किया। सभी ने सुभाष अग्रवाल जी को संयोजन के लिए धन्यवाद दिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक प्रस्ताव देकर दो मिनट के लिए मौन रखा गया और फिर डिनर के लिए सभी को मनीष अग्रवाल ने आग्रह किया।
0 Comments