...
संवाददाता।
लखनऊ। सरफराज़गंज स्थित मौला अली के रौज़े पर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा ज़हरा की विलादत के मौके पर 'जश्न-ए-इसमत व तालीमी सेमिनार' का आयोजन संस्था अलमआरिज एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन मजीद की तिलावत से मौलाना एजाज़ हुसैन कश्मीरी ने की। इसके बाद संस्था अलमआरिज एजुकेशनल ट्रस्ट के छात्रों और छात्राओं ने शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया और शायरों ने अशहार पढ़े।
इस अवसर पर आलिमों ने अपनी तक़रीरें पेश कीं, जिनमें उन्होंने तालीम की अहमियत और सीरत-ए-फातिमा ज़हरा पर रोशनी डाली और संस्था अलमआरिज एजुकेशनल ट्रस्ट की सामाजिक सेवाओं की सराहना की।
संस्था अलमआरिज एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक मौलाना सय्यद मोहम्मद अली ने अपने संबोधन में कहा कि हजरत फातिमा ज़हरा ने फरमाया है कि अल्लाह ने अम्र बिल मारूफ को लोगों की इस्लाह के लिए वाजिब कर दिया है। इसके बाद उन्होंने तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में तालीम बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसके बिना लोगों की इस्लाह मुमकिन नहीं है।
मौलाना ने कार्यक्रम में शरीक होने वाले तमाम मोमिनीन का शुक्रिया अदा किया और आयोजन में सहयोग देने वालों का भी शुक्रिया अदा किया।
इस कार्यक्रम में मौलाना मुमताज़ जाफ़र नकवी प्रिंसिपल जामिआ इमामिया तंज़ीमुल मुक़ातिब लखनऊ, मौलाना सादिक़ अब्बास आबदी, मौलाना वक़ार हैदर, मौलाना शबीर अली, मौलाना फैज़ान जाफ़र, मौलाना सय्यद सईदुल हसन, मौलाना मूसा रजा, मौलाना अज्मी ज़ैदी, मौलाना मोहम्मद मियाँ आबदी वकील आयतुल्लाह वहीद ख़रासानी, मौलाना सलीम ज़ैदी वकील आयतुल्लाह मोहम्मद अली याक़ूबी, मौलाना अशरफ अली ग़रवी वकील आयतुल्लाह सय्यद अली हुसैनी सीस्तानी ने शिरकत की।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अलमआरिज एजुकेशनल ट्रस्ट के छात्रों और छात्राओं में इनामात का वितरण किया गया।
0 Comments