Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उ०प्र०सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

...
संवाददाता 
-केन्द्र व राज्य सरकार संवेदनशील पेंशनर्स की माँगे अवश्य पूर्ण होंगी- दुर्गा शंकर मिश्र

लखनऊ। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, सेवानिवृत्त आई०ए०एस० के मुख्य आतिथ्य में उ०प्र० सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को कृषि भवन के सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी०के० शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि श्री के० रविन्द्र नायक, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग सहित शासन के कई अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी० के० शर्मा द्वारा अतिथियों के सम्मान से प्रारम्भ हुआ और पेंशनर्स परिकल्प 2024 नामक पत्रिका के विमोचन के साथ ही सचिवालय के वरिष्ठतम पेंशनर श्री धनश्याम नारायण श्रीवास्तव व 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले पेंशनर्स का सम्मान किया गया। 92 वर्षीय श्री घनश्याम नारायण श्रीवास्तव को पेंशनर शिरोमणि तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात् पेंशनर्स के हित में समर्पित भाव से सतत् कार्य करने वाले श्री ओंकार नाथ तिवारी को पेंशनर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में एसोसिएशन के कार्य कलापों की सराहना करते हुए पेंशनर्स/आश्रितों की चिकित्सा पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में चिकित्सा परिचया नियमावली के प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई तथा इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही की सराहना भी की गयी। मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा सचिवालय से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही सेवानैवृत्तिक अभिलेख हस्तगत कराने के साथ-साथ उन्हें अंग वस्त्रम् तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करने की उनके द्वारा प्रारम्भ की गयी परम्परा को सतत् जारी रखने की प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग श्री के० रविन्द्र नायक से अपेक्षा भी की गयी। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है इसलिये पेंशनर्स की जायज मॉगें अवश्य पूर्ण होंगी। श्री मिश्र ने सचिवालय के पेंशनर्स को अब अपनी सेवायें समाज हित में देने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप कियाशील रहेंगे तो निश्चित रूप से स्वस्थ रहेंगे। इसके अतिरिक्त श्री मिश्र ने जीवन के अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री के० रविन्द्र नायक द्वारा अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्ति पर सम्मान की परम्परा जारी रखने तथा सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों की अन्य समस्याओं का बराबर समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।


इसके अतिरिक्त अधिवेशन में पधारे इंडियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर श्री सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बैंकिंग सेवाओं का उल्लेख करते हुए साइबर काइम से सतर्क रहने का परामर्श दिया गया तथा उनके बैंक द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार भी भेंट किया गया।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में एसोसिएशन के सचिव एन०पी० त्रिपाठी द्वारा द्वारा प्रस्ताव तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि रानी सक्सेना द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार जनवरी, 2020 से जून 2021 के मध्य देय फीज्ड मंहगाई भत्ता / महंगाई राहत के एरियर का भुगतान, जुलाई, चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति में उत्पन्न की जा रही अनावश्यक अड़चनों के प्रति अधिवेशन में उपस्थित पेंशनरों द्वारा क्षोभ व्यक्त करते हुए चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त कैशलेस चिकित्सा योजना का अप्राप्त वास्तविक लाभ प्रदान किये जाने, 65, 70 तथा 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में कमशः 5, 10 तथा 15 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने, राशिकृत पेंशन की धनराशि की 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में बहाली किये जाने, शासकीय सेवकों की भांति पेंशनर को भी देशाटन/तीर्थाटन हेतु यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने, सचिवालय पेंशनर को स्थायी सचिवालय प्रवेश पत्र तथा शर्तरहित कार पास की व्यवस्था किये जाने, प्रमुख सचिव, वित्त की अध्यक्षता में सम्पन्न विगत सलाहकार समिति की बैठक में दिये गये आश्वासन के अनुसार कार्यवाही तथा आगामी बैठक का आयोजन किये जाने, विधवा पुत्रबधू को पारिवारिक पेंशनर की श्रेणी में रखे जाने, विभिन्न राज्यों की भाँति परिवहन निगम की बसों के किराये में छूट प्रदान किये जाने, पूर्व की भाँति वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट प्रदान किये जाने, सातवें वेतन आयोग के गठन के बाद 10 वर्षों का समय व्यतीत होने के कारण आठवें वेतन आयोग का गठन किये जाने आदि की पुरजोर मॉग की गयी। आमसभा द्वारा सचिव व कोषाध्यक्ष के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया।

कार्यकम में पधारे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित एसोसिएशन के संरक्षक श्याम सुन्दर अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष श्री आर०एस०ओझा तथा श्री आनन्द प्रकाश, ओंकार नाथ तिवारी, सम्पादक शिव शंकर द्विवेदी, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, कल्पना पाठक, पी०के० मिश्र, मण्डलीय संयोजक, जे०पी०डब्ल्यू०सी०, प्रयागराज मण्डल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव एन०पी० त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments