Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10 दिवसीय 20 यूपी बालिका बटालियन के कैंप में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम

...
संवाददाता। लखनऊ 
20 यू पी गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में चल रहे थे 10 दिवसीय वार्षिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर - 226, जो छावनी स्थित गढ़वाल राइफल्स में चल रहा है। जिसमें लगभग 350 एनसीसी बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया है। दिनांक 7 दिसंबर 2024 को शिविर का प्रारंभ पीटी व योग द्वारा हुआ। आज कैंप में स्वास्थ्य चेकअप का शिविर भी लगाया गया जिसमें सभी 350 कैडेटो का स्वास्थ्य चेकअप, डेंटल, ब्लड आदि चेक किया गया। 
आज के दिन शिविर में ब्लड डोनेशन का भी कैंप लगाया गया, जिसमें बहुत से कैडेटो, एनसीसी प्रशिक्षक व कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने भी ब्लड डोनेट किया। तत्पश्चात शिविर में बास्केटबॉल तथा तक ऑफ वार का कंपटीशन भी कराया गया। शिविर बहुत ही रोचक व रोमांचक तरीके से निरंतर चलता जा रहा है। कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने बच्चों को बहुत प्रोत्साहित किया है जिससे वह कैंप में चल रही हर गतिविधि में बहुत ही उत्साह के साथ भाग करते हैं और बढ़-चढ़कर आगे हिस्सा लेने के लिए तत्पर रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments