...
संवाददाता
लखनऊ।
अपनी संस्कृति और धरोहर को एकजुट करने के उद्देश्य से बंगाली समाज के लोग कई तरह के आयोजन शहर मे करते रहते हैं लोगों को अपनी संस्कृति और अपने पारम्परिक व्यंजन से पहचान कराने के लिए लखनऊ में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बंगाली अड्डा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन राम कृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथनन्द जी महाराज द्वारा किया गया इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम गाँगुली, उपाध्यक्ष प्रो.सीमा सरकार,सचिव प्रतीक सिन्हा,और कोषाध्यक्ष सुनीता राय द्वारा अभिनन्दन करते हुए प्रणामी मे 1,110000 रुपए मिशन और विवेकानंद अस्पताल के सेवार्थ दिया गया इस अवसर पर धुनुची नाच का आयोजन किया गया जिसमे पारम्परिक बंगाली परिधान पहन कर शामिल हुए बंगाली समाज के लोगों ने नृत्य किया कार्यक्रम मे ईशा मीशा ग्रुप के नृत्य प्रदर्शन ने मौजूद दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया बोंग फेस्ट सीजन 2 के माध्यम से बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता,बांग्ला कविता का पाठ, रविंद्र संगीत नृत्य एवं आधुनिक गीत के साथ शिव तांडव स्त्रोत पर भी नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम प्रांगण मे 34 से ज्यादा स्टाल लगाए गए जिसमे बंगली व्यंजन से लेकर बंगाली परिधानों के साथ साथ बेकरी प्रोडक्ट के स्टाल लगे रहे बंगली अड्डा द्वारा संचलित ऑनलाइन बांग्ला कक्षाओं की शिक्षिका मानिडीपा मुख़र्जी और लखनऊ के विभिन्न पूजा कमेटी के गणमान्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमिताभ राय,देबारती घोष और आतंरिक कुमार मुख़र्जी द्वारा किया गया।
0 Comments