Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवरात्र के सप्तमी दिवस के अवसर पर चौक स्थित बड़ी काली मां के कालरात्रि रूप का पूजन एवं दर्शन भक्तों ने किया

...
 संवाददाता 
-लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया
लखनऊ। महंत स्वामी विवेकानंद गिरी महाराज ने बताया की मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है मां का रूप अत्यंत उग्र
भयानक एवं तीन नेत्रधारी व गले में विद्युत की माला रहती है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया मंदिर नवरात्र की अष्टमी को 2500 वर्ष पुरानी अष्टधातु से निर्मित अर्धनारीश्वर के विशेष दर्शन
 प्राप्त होते हैं जो की अष्टमी के प्रातः10 बजे रुद्राभिषेक के उपरांत दर्शन हेतु कपाट खोले जाते हैं व नवमी के भोग आरती के उपरांत पुनः इसे विस्थापित कर मंदिर में अगली नवरात्रि के लिए संग्रहित कर लिया जाता है। मंदिर में आज विशेष रूप से उत्तर प्रदेश महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, सुनील कुमार डीसीपी सीआरपी एफ परिवार के साथ आये, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक ओमपाल कालीचरण पीजी कॉलेज प्रबंधन विनोद मिश्रा डीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने दर्शन किए । मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से मुकुंद मिश्रा,पंकज उपाध्याय,वैभव सिंह, विकास , विकास,शशि सूर्यवंशी, भय उपाध्याय,राहुल, तुषार,देवराज सिंह धीरू अवस्थी दीप प्रकाश एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments