Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपेक्षा झींगरन यूनिसेक्स सैलून का विनय खंड गोमती नगर में हुआ भव्य उद्घाटन

...
संवाददाता। 

-विनय खंड गोमती नगर लखनऊ में खुला एक ऐसा सैलून जो देगा आपके आने जाने के कैब का किराया
लखनऊ। 
राजधानी लखनऊ के विनय खंड गोमती नगर में अपेक्षा झींगरण जो पिछले 3 वर्ष से फ्रीलानसिंग बतौर मेकअप आर्टिस्ट कार्य कर रही थी और जिनका सपना था कि वो एक कुशल मेकअप आर्टिस्ट बने तथा समाज के सभी महिला पुरुष को और भी निखार उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाए इसी कर्म में अपेक्षा झींगरन नाम से यूनिसेक्स सैलून की शुरुआत की इस यूनिसेक्स सैलून का उद्घाटन उनके पिता नवीन झींगरन द्वारा फीता काट किया गया 
इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हो अपेक्षा की हौंसला अफजाई कर रहे थे साथ ही सभी ने उनके सैलून सर्विसेस की तारीफ़ करते हुए प्राइस की भी काफी प्रशंसा की।
मीडिया को दी जानकारी में अपेक्षा ने बताया कि उनके सैलून की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि कोई महिला या पुरुष सैलून से ₹5000 की बिलिंग कराता है तो कैब का दोनो साइड का किरिया सैलून द्वारा दिया जाएगा इसके साथ ही सभी सर्विसेज पर ही 50% प्रतिशत की छूट तथा मेकअप बुकिंग पर 20% प्रतिशत की छूट भी मिलेगी ये ऑफर पूरे अक्तूबर तक मान्य रहेगा। अंत में उन्होंने लखनऊ वालों से अपील करी कि सभी हमारे सैलून पधारें सभी का स्वागत है तथा हमारी सर्विसेस लेकर हमें फीडबैक दें।

Post a Comment

0 Comments