Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इसी का नाम ज़िंदगी संस्था द्वारा करवाचौथ उत्सव का आयोजन किया गया

...
 संवाददाता  
-कार्यक्रम का आयोजन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने हजरतगंज स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में किया।
लखनऊ। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही ।
उत्सव में 80 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया । उत्सव में करवा क्वीन कमपटीसन का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने प्रतिभाग लिया। सभी महिलायें सोलह सिंगार कर लाल गुलाबी रंगों के परिधानों में तैयार होकर आईं। करवा क्वीन का निर्णय तीन चरणों में किया गया निर्णयक मंडल में अभिनेत्री पुनीता अवस्थी मौजूद रही।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने करवा के गीतों पर शानदार प्रदर्शन किया साथ ही एंकर अमृता सिंह ने महिलाओं से करवा के मनोरंजक सवाल किए जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया  
सभी महिलाओं को खूबसूरत उपहार देकर विदा किया गया । कार्यक्रम में कविता शुक्ला, अनिता शर्मा, पुष्पा मिश्रा ,शालिनी श्रीवास्तव,शिल्पा सिंह,दिव्या शुक्ला , अमरता सिंह,मरदुलिमा , दीप्ति आहूजा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । 
करवा क्वीन विनर शिल्पा सिंह,
रनरअप श्रुति धमीजा,
फ़र्स्ट रनरअप सुधा सिंह रहीं।

Post a Comment

0 Comments