...
संवाददाता
लखनऊ।भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल परिसर में तीन दिवसीय (24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक) विज्ञान,
भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल,लखनऊ द्वारा टीकाराम भोंनवाल एजूकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस का आयोजन का प्रारंभ आज किया गया
साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल उत्सव एवम् प्रतियोगता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता 8 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता है।
कार्यक्रम की शुरुआत 24 अक्टूबर 2024 को मुख्य अतिथि डॉक्टर एम के शनमुगा सुंदरम ( प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार), राजेंद्र भोंनवाल (सेवानिवृत्त आई.ए.एस. पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त),सचिव मोनिका भोंनवाल, संयुक्त सचिव गतिक भोंनवाल एवम कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। संस्था के संयुक्त सचिव गतिक भोंनवाल द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, शिवानी पब्लिक स्कूल,नवोदय विद्यालय,सेठ एमआर जयपुरिया, क्रिएटिव कॉन्वेंट, हीरालाल पब्लिक इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, एमकिड पब्लिक स्कूल,स्काई पब्लिक स्कूल,लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड, कृष्णा पब्लिक स्कूल,यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल, लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल, एपीएस अकैडमी, मणिपाल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल,पंचशील इंटरनेशनल स्कूल, कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल, राइजिंग सन मिलेनियम स्कूल, एवं भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल रहे।
0 Comments