...
संवाददाता। लखनऊ
बाबू जग जीवन राम नेशनल फॉउन्डेशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में संजीवनी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बी.बी.डी. इंटरनेशनल स्कूल बी.के.टी. लखनऊ में सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा रामायण का सुन्दर चरित्र चित्रण, रामायण की चौपाइयों का सुन्दर गायन, वाल्मीकि जी के जीवन पर वक्तव्य एवं विभिन्न प्रस्तुतियां रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश एवं मुख्य अतिथि बी.के.टी. विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला, प्रधान वीरेंद्र, पूर्व प्रधान अरविंद तिवारी, विद्यालय प्रबंधक सुजीत तिवारी, सानंद तिवारी, विद्यालय के शिक्षक गण एवं अभिभावक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बी.के.टी. विद्यायक एवं अन्य अतिथियों ने महर्षि के जीवन एवं उनके द्वारा रचित महाकाव्य रामायण पर प्रकाश डाला एवं बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा। संस्था की अध्यक्ष शीलू श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया तथा बच्चों को उनकी प्रस्तुतियों के लिये मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
0 Comments