Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वार्षिक सम्मेलन एएनओ तथा सीटीओ के साथ 67 बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी के बीच

...
संवाददाता। लखनऊ 
लखनऊ। आज लखनऊ की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में एएनसीसी आधिकारियों से बातचीत का आयोजन किया गया। जिसमे सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के सभी एएनओ और सीटीओ शामिल हुए। इस अवसर पर 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए निम्न बिंदुओं पर जानकरी दी।
डीबीटी,एनरोलमेंट,ऑनलाइन,सीएटीसी,रिफ़्रेशमेंट के बारे में बातचीत की ।
इस दौरान बातचीत में 17 एएनओ सहित 12 सीटीओ और सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार तथा ट्रेनिंग क्लर्क भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments