Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित

...
संवाददाता। लखनऊ 
" व्यापारी- पुलिस बैठक" में उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजारों के व्यापारियों ने नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त उत्तरी को अपनी समस्याएं बताईं
संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने 15 सूत्रीय समस्याओं एवं सुझावों का मांग पत्र पुलिस उपायुक्त को दिया 
एडीसीपी उत्तरी, एसीपी बीकेटी एसीपी गाज़ीपुर एसीपी अलीगंज बैठक में मौजूद रहे
चौकी चौकी स्तर पर, थाना स्तर पर, एसीपी स्तर पर, एडीसीपी स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं के लिए बनेगी कमेटिया
व्यापार मंडल के पदेन अध्यक्ष सभी कमेटियों में होंगे सदस्य
डीसीपी ने व्यापारियों के मांग पत्र की सभी समस्याओं को जस का तस मानते हुए निदान करने का आश्वासन दिया
20 सितंबर शुक्रवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में बंधन गेस्ट हाउस अयोध्या रोड पर व्यापारी पुलिस बैठक का आयोजन हुआ बैठक में मुख्य स्थिति के रूप में नियुक्त पुलिस उपायुक्त उत्तरी श्री आर एन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे, एसीपी गाजीपुरअनिनद विक्रम सिंह, एसीपी बख्शीतालाब ऋशम रूपलवॉल, एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को 15 सूत्रीर व्यापारियों की समस्याओं का मांग पत्र दिया 
पुलिस उपायुक्त श्री आर एन सिंह ने मांग पत्र की सभी मांगों को मानते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस उपायुक्त ने बैठक में चौकी स्तर, थाना स्तर, एसीपी स्तर, एडीसीपी स्तर एवं डी सी पी स्तर पर कमेटियों के गठन करने की घोषणा की सभी कमेटियों में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सदस्य के रूप में नामित रहेंगे तथा तथा उनकी सहमति से समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक होगी
उपायुक्त महोदय ने व्यापार मंडल के साथ अतिक्रमण के विषय पर जल्द ही कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया
;-व्यापारी -पुलिस बैठक में व्यापारियों ज्वाला रखी जाने वाली समस्याएं एवं सुझाव;-
 मुख्य बिंदु/ सुझाव 
1. माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु "व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ" का गठन किया गया है इसे थाना स्तर पर अभी वास्तविक रूप से प्रभावी नहीं किया गया हैै यदि "व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ" को थाना स्तर पर प्रभावी किया जाए तो व्यापारियों को काफी सुविधा रहेगी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप कार्य हो सकेगा
2. भूतनाथ मार्केट ,मुंशी पुलिया आम्रपाली, कपूरथला इंजीनियरिंग कॉलेज अयोध्या रोड आदि बाजारों से व्यापारियों की शिकायत पर नगर निगम द्वारा कई बार अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाता है किंतु तुरंत ही दोबारा फिर लग जाता है नगर निगम पुलिस पर आरोप मढ़ती है और पुलिस नगर निगम को दोबारा बुलाने को कहती है ऐसे में व्यापारियों को बहुत असुविधा होती है नगर निगम द्वारा एक बार हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण के स्थान पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए इस हेतु समुचित उपाय किया जाए
3. संगठन के पास कुछ ऐसे मामले कुछ दिनों पूर्व आए हैं जिनमें मकान मालिक किराएदार दुकानदार को गैर कानूनी तरीके से जबरदस्ती रात में बंद दुकान पर अपना ताला डालकर दुकान खाली करने का दबाव बनाते हैं इस हेतु भी समुचित निर्देश थाने को होने चाहिए कि किसी भी व्यापारी का इस प्रकार से उत्पीड़न न होने पाये
4. बादशाह नगर चौराहे पर एवं सर्वोदय नगर चौराहे पर यातायात पुलिस ने अस्थाई बैरिकेटिग लगाकर चौराहे को को बंद किया हुआ है जिसकी वजह से व्यापारियों ग्राहकों एवं आगंतुकों को बहुत लंबा घूम कर आना पड़ता है जबकि वीआईपी मूवमेंट में वह कट खोल दिए जाते हैं जबकि दोनों ही चौराहों पर यातायात पुलिस के सिपाही भी तैनात है दोनों ही जगह से अस्थाई बैरिकेटिंग को हटाया जाए तो सभी को सुविधा होगी
5. ई रिक्शा के कारण लगभग सभी चौराहों पर अव्यवस्था हैं जिनकी वजह से यातायात बाधित होता है एवं जाम भी लगता है इस हेतु भी समुचित उपाय करने की आवश्यकता है
6. मुंशी पुलिया नवीन मार्केट एवं अम्रपाली चौराहा पर शराब की दुकानों पर वहीं पर लोग शराब भी पीते हैं जिसकी वजह से बाजार में अव्यवस्था होती है इस हेतु भी समुचित कदम उठाने की आवश्यकता है
7. साइबर क्राइम के लिए सभी थानों पर साइबर डेस्क बननी चाहिए तथा वहां पर आईटी एक्सपर्ट पुलिस कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए जिसे इस विषय की पर्याप्त जानकारी हो जिससे पीड़ित को तत्काल सहायता मिल सके क्योंकि शुरू के घंटे साइबर अपराध के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, केवल हेल्पलाइन पर फोन करने से समस्या का समाधान नहीं हो पाता 
8. शीत ऋतु आने वाली है ऐसे में बाजारों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं पिछले सालों में कई स्थानों पर रात में कई-कई दुकानों पर एक साथ चोरियां हुई है अतः बाजारों में रात की गश्त बढ़ाने की अभी से योजना बनाई जानी चाहिए तथा चौकी इंचार्ज एवं बाजारों के चौकीदारों का आपस में समन्वय होना चाहिए संगठन भी बाजार में चौकीदारो की संख्या बढ़ाने हेतु व्यापारियों को प्रेरित करेगा 
9. कई बार यातायात पुलिस चालान का कोटा पूरा करने के लिए कोई ना कोई कारण निकाल कर वाहनों का चालान करते हैं जो अनुचित है इस पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है
10. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तमाम निर्देशों के बावजूद आज भी कई बार प्राथमिकी लिखने में थाने पर आनाकानी की जाती है या वादी द्वारा बताई जा रही घटना का स्वरूप बदलने को कहा जाता है जिससे शिकायत कर्ता/वादी हतोत्साहित होता है तथा उत्पीड़न का शिकार होता है
 इस हेतु भी समुचित निर्देश की आवश्यकता है
11. व्यापारियों एवं पुलिस अधिकारियों तथा समाज के प्रमुख लोगों को जोड़कर थाना स्तर एसीपी स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों के समाधान/ कुछ अवसरों पर काउंसलिंग के लिए कमेटी का गठन होना चाहिए ताकि कोई भी विषय बड़ा बनने से पहले ही हल हो सके
12. व्यापारियों के बीच से ही पुलिस मित्र / विशेष पुलिस अधिकारी बनाए जाने चाहिए 
13. कई बार थाना स्तर पर धारा 151 का अनुचित इस्तेमाल होता है इस हेतु भी समुचित निर्देश की आवश्यकता है
14. चोरी या लूट की घटना के अनावरण के बाद व्यापारी / जनता का चोरी गया माल पूरा बरामद हो इस हेतु भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है
15. चौकी एवं थाना स्तर पर व्यापारियों एवं जनता के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार मित्रवत रहे तो निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे
. "व्यापारी- पुलिस बैठक" में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अफजल ,प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई ,प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल, भूतनाथ मार्केट महामंत्री मनोज अग्रवाल, रिंग रोड अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा महामंत्री पंकज अरोड़ा , मुंशी पुलिया रिंग रोड अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान प्रभारी, आशीष शर्मा ,मुंशी पुलिया अध्यक्ष विवेक यादव अम्रपाली मार्केट अध्यक्ष ,उदयकांत श्रीवास्तव, तकरोही मार्केट अध्यक्ष कुलदीप यादव ,महामंत्री जितेंद्र सिंह कंचना बिहारी मार्ग अध्यक्ष जितेंद्र टंडन, कुर्सी रोड अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ,खुर्रम नगर अध्यक्ष उमेश सनवाल, सर्वोदय नगर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अयोध्याो रोड अध्यक्ष इकबाल हसन, कार्यवाहक अध्यक्ष सोनू अग्रवाल संजय गांधीपुरम अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल लेखराज मार्केट अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अवस्थी कपूरथला अध्यक्ष राजीव, विकास नगर अध्यक्ष सुनील पांडे सहित उत्तरी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्र की विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल थे

Post a Comment

0 Comments