Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं का महाविद्यालय से प्रथम परिचय हुआ

...
संवाददाता। लखनऊ 
छात्राओं को अपने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा नियम व अनुशासन और एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, योगभ्यास, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, रोजगार संबंधित प्रशिक्षण आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही महाविद्यालय की
 शिक्षिकाओं एवं ऑफिस स्टाफ से भी परिचय हुआ। कॉलेज में क्रियाशील प्लेसमेंट सेल, मल्टी एक्टिविटी सेंटर, व विभिन्न कमेटियों के बारे में तथा उनकी मेंबरशिप के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मिस जिज्ञासा शर्मा और मिस उपासना स्वरूप् द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर नवागंतुक छात्राएं भी महाविद्यालय से परिचित होकर अत्यंत हर्षित व आशान्वित नजर आयी। इसी श्रृंखला मे प्राचार्या महोदय ने सभी नवागंतुक छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या महोदया के शुभाशीष एवं जलपान के साथ ही उक्त कार्यक्रम का समापन हो गया।

Post a Comment

0 Comments