Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला स्वास्थ्य हेतु समर्पित संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने सुमेधा धर्मार्थ चिकित्सालय की दूसरी शाखा का किया शुभारंभ।


...
संवाददाता।  
लखनऊ।
 
महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए लंबे समय से कार्य कर रही संस्था स्त्री वेलफेयर
 फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के पराग स्थित सेक्टर n में हेल्थ केयर हॉस्पिटल के प्रांगण सुमेधा धर्मार्थ चिकित्सालय की दूसरी शाखा की स्थापना
 की गई जिसमें संस्था की चेयर मैन डॉ नीलू सुमेधा त्रिवेदी ने महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए विशेष तौर पर सुविधाओं को प्रदान किए जाने की व्यवस्थाएं की है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी बेहतर स्वास्थ्य लाभ पा सकेंगे। खास तौर पर महिलाओं को भी बेहतर स्वस्थ्य सुविधा मिल सके उन्हें स्वास्थ्य के प्रति राहत पहुंचाई जा सके इसके लिए हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर गोविंद तिवारी ने संस्था के इस प्रयास सराहते हुए कहा हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है कि चिकित्सालय की सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये इसके लिए प्रचार प्रसार को सक्रियता से चलाने की बात कहते हुए कहा अस्पताल में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक एवं एलोपैथ की सुविधाओं को लोगो को स्वस्थ्य संबंधी लाभ देने का काम किया जाएगा ।डॉ गोविंद तिवारी जी ने बताया हॉस्पिटल में ऑपरेशन की सुविधा,पैथोलॉजी की सुविधा,ओपीडी,आईपीडी,फार्मेसी, टीपीए (इंसोरेश)की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके साथ ही अस्पताल मे मरीजो के बेहतर इलाज के लिए आई विशेषज्ञ ,महिला रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन,बच्चो के डॉक्टर,सर्जन,आयुर्वेदिक फिजिशियन लोगो के बेहतर स्वस्थ्य के लिए उपलब्ध होंगे जिनके जरिये लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मंजिक सकेगा ।इस अवसर पर रचना चतुर्वेदी,शशि पाण्डेय,श्रुति अवस्थी,सुधा जी,विवेक अवस्थी जी,नरेश चौधरी जी ,कुमार रवि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments