संवादाता।
बाराबंकी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर आग़ाज़ फ़ाऊंडेशन के चेयरमैन व ऑल इण्डिया पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय महासचिव और ज़िला पंचायत सदस्य डॉ. मोहम्मद हारून राईन ने स्टाल लगाकर सभी अंजुमन को गिफ्ट मिठाईं व ईनाम देकर अंजुमनों की हौसला अफज़ाई की इस मौक़े पर फक़ीर मोहम्मद चौड़े बाबा, मनसराम, नसीर कुरैशी,नईम, बाबा ठाकुर,आशीष गुप्ता, ज़ाबिर अलीम ख़ान,मुक़ीम ख़ान, हाजी नूर अहमद, मोहम्मद वसीम,इसरार अकील आलम चौधरी, मोहम्मद मोबिन, नदीम,सलमान राजू, मोहम्मद उमर आदि उपस्थित थे।
0 Comments