...
संवाददाता। लखनऊ
महासभा के महामंत्री दिनेश चन्द सिंह ने यह घोषणा की कि 14 सितंबर, 2024 को रवीन्द्रालय, लखनऊ में महासभा का प्रथम प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के अशासकीय विद्यालय प्रबंधक भाग लेंगे और शिक्षा प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में प्रबंधकों की समस्याओं पर गहन चर्चा होगी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए जाएंगे। महासभा के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र ने कहा, हमारा प्रयास रहेगा कि हम अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधकों की आवाज को बुलंद करें और शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधार के लिए सरकार और संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य करें। महासभा का यह सम्मेलन प्रदेश भर के अशासकीय विद्यालयों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन कमल वाजपेई मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह महामंत्री कृष्ण मोहन मिश्रा अध्यक्ष और पूरे प्रदेश के प्रधानाचार्य और अध्यापक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
0 Comments