Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल डॉ0 जी.पी.गुप्ता की अध्यक्षता में मंडलीय परिवार नियोजन कार्यशाला का ओजयन होटल रॉयल कैफे, में किया गया

...
संवाददाता। लखनऊ 
कार्यशाला में महिला नसबंन्दी, पुरूष नसबन्दी (बिना चीरे बिना टॉंके की पुरूष नसबन्दी), अन्तरा, पी.पी.आई.यू.सी.डी.,
 आई.यू.सी.डी., प्रसव प्रश्चात नसबन्दी आदि विधा में आने वाली सम्स्याओं के निराकरण एवं इस क्षेत्र में और अधिक कार्य को प्रोत्साहित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव डॉ0 सत्य प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी डॉ0 संतोष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डॉ0 हरपाल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ0 वीरेंद्र सिंह तथा जनपद हरदोई से सीएमओ प्रतिनिधि उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अरविंद मिश्रा के अतिरिक्त श्री सतीश यादव, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री हिमॉंशु प्रताप सिंह, श्री राहत इुसैन, श्री विजय जलपोटा, श्री शान्तुनू लाल गुप्ता आदि अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 जी.पी.गुप्ता के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन का अर्थ सिर्फ परिवार को सीमित करना ही नहीं है बल्कि पूरे परिवार को स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, आर्थिक लाभ, परिवार के लोगो की बेहतर जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक पुरूष नसबन्दी में डा0 अखिलेश विक्रम (उन्नाव) नें प्रथम स्थान,डॉ0 अनिल सचान (सीतापुर) ने द्वितीय एवं श्रीमती रामपति राना, ए.एन.एम. (पलिया, खीरी) ने तृतीय, महिला नसबन्दी में डा0 गोविन्द गुप्ता (सीतापुर) ने प्रथम, डा0 अखिलेश विक्रम (उन्नाव) ने द्वितीय,डॉ0 सतीश वर्मा (खीरी) ने तृतीय, पी.पी.आई.यू.सी.डी. विधा में सुश्री अन्जू स्टाफ नर्स (हरदोई) ने प्रथम, सुश्री पुष्पा देवी स्टाफ नर्स (सीतापुर) ने द्वितीय,सुश्री वन्दना स्टाफ नर्स (रायबरेली) ने तृतीय, अन्तरा इन्जेशन विधा में सुश्री शशी देवी स्टाफ नर्स (हरदोई) ने प्रथम, डॉ0 अम्रता अग्रवाल (हरदोई) ने द्वितीय, डा0 नजमा (लखनऊ) ने तृतीय तथा पी.पी.सी. विधा में डा0 निर्मला साहू(रायबरेली) ने प्रथम, डा0 अल्का शुक्ला (उन्नाव) एवं डा0 कमलेश (सीतापुर) ने तुतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अपर निदेशक महोदय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments