Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के कार्यभार ग्रहण किया _ पवन सिंह चौहान

...
संवाददाता। लखनऊ 

बख्शी तालाब स्थित से ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष व एमएलसी पवन सिंह चौहान वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति* के सभापति बनने के बाद आज कार्यभार संभाल लिया गए। जिसमें विधान
 परिषद अध्यक्ष माननीय श्री मानवेंद्र सिंह आज कमेटी की प्रथम भेट पर कमेटी को दायित्व व कार्यभार सौंपकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमें सहयोगी विधान परिषद सदस्य माननीय श्री उमेश द्विवेदी, माननीय श्री कुंवर महाराज सिंह, माननीय श्री ऋषिपाल सिंह, माननीय श्री अरुण पाठक, माननीय श्री विजय शिवहरे, माननीय श्री केपी श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह, माननीय श्री शाह अलम
 को कार्यों के निर्वहन अपनी निष्ठा समर्पण हेतु वचनबद्ध हुए। समिति आज से अपने कार्यों का क्रियान्वयन प्रारंभ कर चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments