...
संवाददाता
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के द्वारा कार्यक्रम के दूसरे पङाव में हरियाली तीज पर 7अगस्त बुद्धवार को न्यू बेरी रोड समाज सेविका रेखा मोहन के नेतृत्व में हुआ।
संस्थापिका रंजना मिश्र ने बताया कि इसमें लोगों ने व्यक्तिगत रूप से कई प्रकार की कजरी गाई व नृत्य भी किया।कजरी की कई विधाएं जैसे मिर्जापुरी कजरी,बनारसी कजरी,अवधी कजरी,सावन में गाए जाने वाले झूला हिंडोलना कजरी आदि प्रकार के गीत गाए।संस्थापिका रंजना मिश्रा ने बताया गणेश जी के झूला से शुभारंभ किया रिमझिम रिमझिम पनिया रे....सईया जाने दे नइहरवा कजरिया...,...इत्यादि है।कार्यक्रम में पद्मा गिडवानी सहित कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें भावना शुक्ला, नीलम तिवारी ,रागिनी मिश्र,मेघना,शारदा पाण्डेय, सरिता अग्रवाल, भारती श्रीवास्तव, ज्योति रतन, अमिता,निकिता,आभा मिश्र,व रेखा अग्रवाल साथ ही लगभग 25 से 30 लोग सम्मिलित हुए। जो लोग इस कार्यक्रम में आना चाहते है वो संस्था से संपर्क कर सकते है ।कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक हुआ।
0 Comments