Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में आयोजित "ट्रेडर्स सेमिनार" में व्यापारियों को आधुनिक पद्धति से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया गया

...
संवाददाता। लखनऊ
 
-ग्राहकों को अपनी बाजार की ओर आकर्षित करने के लिए स्मार्ट मार्केट एवं स्मार्ट ट्रेडिंग के व्यापारियों ने सीखे उपाय 
-एनीटाइम रिफंड ,एनी टाइम एक्सचेंज की शैली परंपरागत व्यापारियों को अपनानी होगी
क्लस्टर परचेसिंग पर फोकस करें, ताकि बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें
व्यापार की प्रगति के लिए बैंक को अपना मित्र बनाना होगा, कागज पर अपनी आय उचित दिखाते हुए कागज पर अमीर बनना होगा, तभी फाइनेंस के उचित अवसर प्राप्त होंगे
ग्राहकों का डाटा बेस तैयार करें, तथा उस डाटा का ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केट हेतु उपयोग करें।
वर्तमान युग डाटा का युग है: संजय गुप्ता
नरही बाजार को स्मार्ट बाजार बनाएंगे ,नरही के व्यापारी
नरही बाजार में नरही के व्यापारी आयोजित करेंगे , कार्निवल
सामूहिक लकी ड्रा एवं छूट की योजनाओं को चलाकर ग्राहकों को अपनी बाजार की ओर आकर्षित करें व्यापारी :संजय गुप्ता
-राजधानी की सभी बाजारों में इस प्रकार के "ट्रेडर्स सेमिनार" का होगा आयोजन
साइबर क्राइम घटना घटने के शुरू के चार घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं साइबर क्राइम होते ही 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत करे : एडीसीपी
किसी भी अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं : एडीसीपी
लालच में आकर कोई लिंक टच न करें :एडीसीपी
पासवर्ड स्ट्रांग बनाने चाहिए : एडीसीपी
जीएसटी के आधार पर बिना सिक्योरिटी लोन उपलब्ध है: बैंक अधिकारी

लखनऊ। रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए तथा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अभ्यस्त हो गए ग्राहकों को वापस बाजारों की ओर मोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ से एक सकारात्मक पहल की
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, नरही, हजरतगंज के बैनर तले नरही स्थित पाल पैराडाइज होटल में "ट्रेडर्स सेमिनार" का आयोजन हुआ
"ट्रेडर्स सेमिनार "में फाइनेंस ,स्मार्ट ट्रेडिंग ,स्मार्ट मार्केट ,एमएसएमई, सिबिल स्कोर, सेल्फ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, क्लस्टर परचेसिंग, व्यापारी सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के विषय पर चर्चा हुई
"ट्रेडर्स सेमिनार "को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,एमएसएमई के संबंध में विषय विशेषज्ञ एवं लखनऊ अध्यक्ष हरजिनद्र सिंह एवं क्लस्टर परचेसिंग तथा सेल्फ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के विषय विशेषज्ञ एवं संगठन के नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन एवं अपराध एवं साइबर क्राइम के विषय पर एडीसीपी (मध्य )श्रीमती मनीषा ने सेमिनार को संबोधित किया तथा नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यापारियों को जागरुक एवं प्रशिक्षित किया

ट्रेडर्स सेमिनार को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं किंतु हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा उन्होंने कहा ग्राहकों को वापस बाजारों की ओर मोड़ने के लिए स्मार्ट मार्केट ,स्मार्ट ट्रेडिंग पर जोर देना होगा
बाजारों में कार्निवल लगाकर सामूहिक लकी ड्रा एवं छूट की योजनाएं चलाकर वापस बाजारों की ओर ग्राहकों को लाना होगा
 उन्होंने कहा मॉल कल्चर से ग्राहकों का मोह भंग हो रहा है
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को भी कई बार निराशा हाथ लगती है ऐसे में यदि व्यापारी थोड़ा जागरूक हो जाए और व्यापार के आधुनिक तरीके अपनाए तो ग्राहक बाजारों की ओर पुनः आकर्षित हो जाएंगे उन्होंने कहा रिटेल सेक्टर के व्यापारियों को ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देनी होगी तथा एनीटाइम रिफंड, एनीटाइम एक्सचेंज के शैली भी अपनानी होगी

संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों को जागरुक करते हुए कहा सभी निजी एवं सरकारी बैंक व्यापारियों को फाइनेंस करने के लिए तैयार हैं लेकिन छोटा एवं मध्यम व्यापारी बैंकों की आवश्यकता एक अनुरूप कागज नहीं तैयार कर पाता है जिसका वित्तीय सहयोग होने में समस्या आती है तथा पूंजी का संकट रहता है उन्होंने व्यापारियों को जागृत करते हुए कहा कागज में अमीर होना अति आवश्यक है अधिक से अधिक बैंक के माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान करें तथा आयकर रिटर्न में अपनी उचित आय दिखाएं यदि व्यापारी कागज में अमीर होगा तथा उसका सिबिल स्कोर ठीक होगा तो उसे व्यापारी को ऋण देने में कोई भी बैंक आनाकानी नहीं करेगा क्योंकि वर्तमान में बैंकों में आपस में ऋण देने की होड़ मची हुई है

साइबर क्राइम विषय पर बोलते हुए एडीसीपी मध्य श्रीमती मनीषा ने कहा साइबर क्राइम घटना घटने के शुरू के चार घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं साइबर क्राइम होते ही 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत करे
किसी भी अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं ,लालच में आकर कोई लिंक टच न करें ,पासवर्ड स्ट्रांग बनाने चाहिए 
नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने संविधान में एमएसएमई के बारे में विस्तार से जानकारी दी
लखनऊ नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन ने सीमित संसाधनों में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूटयूब पर क्रिएटिव बनाकर अपने डिजिटल शोरूम एवं डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने व्यापार को लाने के तरीके समझाएं

"ट्रेडर्स सेमिनार" में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री संजय अग्रवाल प्रकाश मोहन भार्गव, अश्वनी मिश्रा, अभिषेक केशरवानी, अनिल अग्रवाल ,रमेश गुप्ता, अतुल जायसवाल ,सतीश जायसवाल, संदीप गुप्ता ,धर्मेंद्र जायसवाल, अशोक गुप्ता ,अजीत भार्गव, आशुतोष मिश्रा ,अब्दुल फरीद ,रोहित अग्रवाल ,प्रिंस मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, लव लेन मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद मून कमर, गौस अहमद सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments