...
संवाददाता।
लखनऊ I ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का एक
प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर एवं प्रांतीय सचिव राज शेखर नागर के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद डॉ० दिनेश शर्मा से मिला और पेंशनरों की समस्याओं से
अवगत कराते हुए न्यूनतम पेंशन 7500/- मासिक, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग को पूरा करने में
सहयोग देने की अपील की I पेंशनरो ने उन्हें बताया कि दो बार प्रधानमंत्री से आश्वासन मिलने तथा श्रम मंत्री और वित्त मंत्री के साथ कई बैठकों के बाद भी अभी तक मांगे पूरी न होने से देश के 78 लाख
पेंशनरो में घोर निराशा व्याप्त है, मंहगाई के दौर में औसतन 1171/- मासिक पेंशन में वृद्ध पति-पत्नी कैसे गुजारा कर सकते हैंI एक ओर इतनी कम पेंशन दूसरी ओर प्रदेश के अनेक निगमों में छठे वेतनमान का एरियर और महंगाई भत्ते की कई किस्तों का भुगतान पेंशनरो को अभी तक नहीं किया गया हैI साथ ही उन्हें भी पं0 दीनदयाल उपाध्यक्ष मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ सरकारी पेंशनरों की भांति दिया जाय। अत: वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसका निराकरण कराने की पहल करें I डॉ० दिनेश शर्मा ने श्रम मंत्री मनसुखभाई के लिए ज्ञापन पर अपनी टिप्पणी अंकित कर कार्य समस्याओ का निदान कराने का निवेदन किया तथा मेडिकल सुविधा के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से तत्काल फोन पर वार्ता कर समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिलवाया I उन्होंने पेंशनरों के बकाया एरियर्स के सम्बंध में योगी जी से बात करने को कहा।
प्रतिनिधि मंडल में पीके श्रीवास्तव संगठन मंत्री, उमाकांत सिंह मुख्य समन्वयक, सुभाष चौबे मुख्य मीडिया प्रभारी, आर एन द्विवेदी संयुक्त मंत्री ,दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष , एस के त्यागी, जय राम वर्मा , प्रहलाद, गीता वर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सुनीता सोनकर एवं लक्ष्मी कुरील आदि कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे I
0 Comments