...
संवाददाता।
-देशी विदेशी मॉडलो ने बिखेरा फैशन का जलवा
लखनऊ। आधुनिक परिधानों के बड़े ब्रांडो को सस्ती कीमतों उपलब्ध कराने के लिए द अर्बन क्लास की अनूठी पहल की सराहन करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजधानी के लोगों के फैशन के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप मिशन को नहीं उड़ान मिलेगी।
वृजेश पाठक गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित द अर्बन क्लास के दूसरे नये शोरूम का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के शोरूम में ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ों की कीमत अधिक होने के कारण आम लोगो के फैशन का सपन पूरा नहीं हो पाता है। उन्होंने मुझे विश्वास है कि अर्बन क्लास की युवा टीम इनके सपनो को पूरा करेगी।
वृजेश पाठक ने कहा कि विप्रो जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी का जॉब छोड़कर वंशिका दुबे ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप मिशन से जुड़कर हजरतगंज में डेढ़ साल पहले अपना पहला शोरूम खोला था और दूसरे शोरूम का खुलना मिशन की कामयाबी का प्रमाण है।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम एवम् राज्यसभा सदस्य डा दिनेश शर्मा ने द अर्बन क्लास की बेवसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि द अर्बन क्लास की युवा टीम न केवल युवाओ के आधुनिक फैशन के सपनो में रंग भर रही है बल्कि लोगों को रोजगार देकर देश की तरक्की में अपना योगदान कर रही है। इस मौके पर द अर्बन क्लास टीम की वंशिका दुबे और रोहन शाह ने बताया कि टर्की थाइलैंड और बांग्लादेश जैसे देशों से उच्च गुणवत्तता के परिधान मंगा कर युवाओं का फैशन काई सपना पूरा करते है।
इस मौके पर नबीबिया साउथ अफ़्रीका जैसे देशी विदेशी मॉडलो ने अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में देश के चर्चित ज्योतिषाचार्य के ए दुबे पद्मेश ने द अर्बन क्लास कि टीम को अपना आशीर्वाद दिया।
0 Comments