Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईसीएआई की लखनऊ शाखा द्वारा 29-30 अगस्त को दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स का आयोजन कन्वेंशन सेन्टर लखनऊ में आयोजित किया गया है

...
 संवाददाता 
लखनऊ। नेशनल कान्फ्रेन्स का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अनिकेत एस. तलाती,पूर्व अध्यक्ष, आई.सी.ए.आई. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया व राष्ट्र के हित में
 सी.ए.इन्स्टीट्यूट एवं मेम्बर्स द्वारा किये गये योगदान को सराहा गया,एवं इस अवसर पर आई.सी.ए.आई. के पूर्व अध्यक्ष अनिकेत एस. तलाती एवं सी.ए. (डॉ0) देबाशीष मित्रा द्वारा सी.ए. मेम्बर्स को सम्बोधित किया गया तथा आने वाले अवसरों व उपलब्धियों के विषय में सभी मेम्बर्स को अवगत कराया गया व आने वाले समय में इन्स्टीट्यूट को बुलन्दियों पर ले जाने पर चर्चा की गयी।
प्रथम टेक्नीकल सेशन सी.ए. (डॉ0) देबाशीष मित्रा द्वारा इन्ट्रीकॉसिस इन ऑडिट ट्रेल,द्वितीय टेक्नीकल सेशन सी.ए. अनिकेत एस. तलाती ग्लोबल एपोच्रूनिटीस फॉर चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स के विषय पर एवं तृतीय टेक्नीकल सेशन सी.ए. कार्तिक जिन्दल द्वारा इम्पैक्ट ऑफ आई.सी.डी.एस. इन टैक्स ऑडिट एण्ड सेड्यूल थ्री पर लिया गया।
सी.ए. ग्यानचंद्र मिश्रा (सेन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर), सी.ए. अनुज गोयल (सेन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर), सी.ए. राजीव गुप्ता (सी.कासा. अध्यक्ष)ए सी.ए. अभिषाक पाण्डेय एवं सी.ए. अतुल मेहरोत्रा (रिजिनल काउन्सिल मेम्बर) ने नेशनल कान्फ्रेन्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
सी.ए. सन्तोष मिश्रा, सभापति लखनऊ शाखा द्वारा तीन वर्षों के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेम्बर्स के समक्ष वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, सभापति द्वारा कार्यक्रम की विषय-वस्तु (थीम) ‘‘समृद्धि’’ को परिभाषित किया गया।
लखनऊ शाखा के सभापति सी.ए. सन्तोष मिश्रा, उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सी.ए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सी.ए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सी.ए. आर. एल. बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष सी.ए. आशीष कुमार पाठक ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 900 सी.ए. मेम्बर्स ने भाग लिया एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Post a Comment

0 Comments