Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ के सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ

 ...
 संवाददाता  

-जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए
लखनऊ। टैक्स लायर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह ‘राज्य कर भवन’ के सभागार लखनऊ में आज सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अथिति रणधीर सिंह (एच.जे.एस.) - अध्यक्ष
 वाणिज्यकर अधिकरण, उत्तर-प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि जानकी शरण पाण्डेय जी – सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउन्सिल ऑफ़ उ०प्र० द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया I उसके उपरांत

 समारोह के मुख्य अथिति महोदय द्वारा नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमे अध्यक्ष विजय बहादुर श्रीवास्तव, 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूपकुमारटंडन,उपाध्यक्ष संतोषकुमार श्रीवास्वत,महासचिव महेश रामसक्सेना,
संयुक्त सचिव योगेन्द्र कुमार मिश्रा, 
वित्त सचिव स्वप्निल रस्तोगी,  
पुस्तकालय सचिव अंकित गुप्ता,
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यअनुपम कुमार  
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन कुमार तिवारी,सदस्य कार्यकारिणी आशीषबाजपेयी,सदस्य कार्यकारिणी मनीष कश्यप 
शपथ-ग्रहण के उपरांत समारोह के विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपिस्थित वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों, एल्डर्स कमेटी के सदस्यों, संघठन के वरिष्ठ सदस्यों व अन्य विभिन्न संघठनो के पदाधिकारियों व सदस्स्योंका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जयराम श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी. गुप्ता, व एसोसिएशन कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया तथा निर्वतमान अध्यक्ष उमेश चन्द्र शुक्ला द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान अर्जित की गई विभिन्न उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया, तथाकर-अधिकारियों के समक्ष अपंजीकृत पॉवर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कर मामलो में किये जा प्रतिनिधित्व/पैरवी को विधि विरुद्ध बताते हुए उसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की आवशकयता पर बल दिया।इसके अतिरिक्त नव- निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि महोदय व विशिष्ट अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया, एवं श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति रणधीर सिंह (एच.जे.एस.) - अध्यक्ष वाणिज्यकर अधिकरण, उत्तर-प्रदेश को कर अधिवक्ताओं की समस्याओं के बारे में अवगत कारते हुए, अधिवक्ताओं की समस्याओं को GST काउंसिल को भेजे जाने तथा बार व बेंच के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक पीस कमेटी का गठन किये जाने की मांग की I 
कार्यक्रम के मुख्य अथिति महोदय द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए इनके निराकरण हेतु उचित कदम उठाये जाने का आश्वाशन दिया गया साथ ही बार व बेंच के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने को समय की मांग बताया गया।       
इसके अतिरिक्त श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति बार काउंसिल ऑफ़ उ०प्र० के सदस्य व पूर्व चेयरमैन जानकी शरण पाण्डेय को अधिवक्ता व्यवसाय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के लिए बार काउन्सिल ऑफ़ इन्डिया व बार काउन्सिल ऑफ उत्तर –प्रदेश के सहयोग से“एडवोकेट एक्ट” में परिवर्तन किये जाने की मांग की जिससे न्यायिक मामलों में सिर्फ अधिवक्ता को ही पैरवी करने का अधिकार प्राप्त हो सके।कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति जानकी शरण पाण्डेय के द्वारा उक्त समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए इसे लागू कराने का आश्वाशन दिया गया I अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अधिवक्ता बन्धुओं / सम्मानित सदस्यों के प्रति महेश राम सक्सेना महासचिव महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments