Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उपयोग आर्थिक बचत एंव पर्यावरण संरक्षण हेतु है अच्छा विकल्प - अंकित जैन

संवाददाता 
लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व को समझते हुए आज ग्रीव्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का लखनऊ में पहला शोरूम, श्याम ज्योति मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में खोला। श्याम ज्योति मोटर्स में तीन पार्टनर अंकित जैन, अर्पित तलवार, रजत महावर ने मिलकर यह काम लखनऊ में खोला है। जानकारी देते हुए अंकित जैन ने बताया ग्रीव्स भारत की 164 साल पुरानी कंपनी है इसमें दो मॉडल आते हैं एक पैसेंजर और एक कार्गो पैसेंजर। ऑटो की चलने की क्षमता एक चार्जिंग में डेढ़ सौ किलोमीटर है और कार्गो ऑटो चलने की क्षमता एक चार्जिंग में 120 प्लस है। उद्घाटन अवसर पर शिरकत मुख्य अतिथि संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिल उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ) व तमाम अतिथियों व क्षेत्रवासियों को कम्पनी की लांच हुई ऑटो गाड़ियों का पर्यावरण संरक्षण में इलेक्ट्रिक मोटर वाहन की महत्वपूर्ण भूमिका और ई - मोटर वाहन का उपयोग डीजल व पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में व्यक्ति को अधिक बचत कर फायदा पहुंचना कम्पनी का नीति उद्देश्य है विषय पर जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संदीप बंसल ने यातायात हेतु इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उपयोग व्यक्ति को आर्थिक बचत के साथ हमारे पर्यावरण के लिए बेहतर चुनाव है।

Post a Comment

0 Comments