...
संवाददाता। लखनऊ
राम दुलारी गेस्ट हाउस बाला गंज लखनऊ में परिवर्तन समाज पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश की कार्यकती बैठक आहुत की गई। जिसमें मुख्य राष्ट्रीय अतिथि श्री कशोर साहू उपस्थित हुए और बैठक की अध्यक्षता एवं मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण कुमार साहू ने किसा बैठक में सर्व सहमति से ही रश्मि कान्त राठीर को राष्ट्रीय सचिव, श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष, एडतोकेट श्री अंशुल साहू को विधिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमतीअंजू गुप्ता को महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया गया साथ देश भर से आये कई सदस्यों को लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान निल विषित लोग उपस्थित रहे।
राममोहन साहू भूपेन्द्र कुमार गुप्ता राश्म कान्त राठौर अन्जू गुप्ता एडवोकेट अंशुल साहू (एडवोकेट)। अमित कुमार गुप्ता सुजीत राठौर त्रिवभुवन पासी मनीष वर्मा दिनेश कुमार साहू।
0 Comments