Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया
...
संवाददाता। लखनऊ 
श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री महाविद्यालय में आज 27 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे U.P. 19 Girls Battalion”कारगिल विजय दिवस“ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल दीपक कुमार उपस्थित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सुरभि जी0 गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना और मुख्य अतिथि तथा प्राचार्या महोदया द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट्स को कारगिल में शहीद जवानों के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा के लिए समर्पित रहने तथा जीवन में निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। तदुपरान्त महाविद्यालय में 19वीं यू0पी0 गल्र्स बटालियन कैडेट्स के रैंक समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत एन0सी0सी0 कैडेट्स को जो रैंक प्रदान की गयी उनका विवरण अग्रलिखित है-
1. Under Officer
a) Pratishtha Gautam
2. Sergent 
a) Anshika Chopra c) Ashna Maurya
b) Anushka Singh d) Anshika Dixit
3. Lance Corporal
a) Anamika b). Shrishti Diwakar
4. Corporal
a) Nandini Bajpai b) Arpi Verma
इस विजय दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में एकजुटता तथा राष्ट्रीय गौरव की भावना को अभिसंचित करना है। देश के वीर जवानों की शहादत की याद में महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments