...
संवाददाता।
लखनऊ
नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की पर्यावरण संरक्षण एवं पुनर्स्थापना समिति द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित लक्ष्य 22,000 पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में लगभग 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए I
पौधरोपण में महाविद्यालय की एन.सी. सी. , एन.एस.एस. और अन्य छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे – गुलमोहर, अनार, अमरूद, आवंला, शीशम, सागौन, बरगद, नींबू आदि का रोपण किया तथा कुछ पौधे अध्यापिकाओं और छात्राओं को अपने घरों के आस- पास लगाने और उनको संरक्षित करने के आश्वासन के साथ प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की पर्यावरण संरक्षण एवं पुनर्स्थापना समिति की सदस्य प्रो. मंजुला यादव , प्रो नीतू सिंह ,डॉ सरोज रानी, डॉ नेहा यादव एवं डॉ स्नेहा चौधरी तथा अन्य शिक्षिकाओ ने पौधरोपण किया। प्रमोद श्रीवास्तव
0 Comments