...
संवाददाता।
लखनऊ।पब्लिक सर्विसेज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन, इन्दिरा भवन, के वार्षिक आम चुनाव जो 12.07.2024 को सम्पन्न हुआ जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण का शपथ ग्रहण दिनांक 24.07.2024 को बार कक्ष में माननीय जानकी शरण पाण्डेय, अध्यक्ष / सदस्य बार कौंसिल उ०प्र० द्वारा नवनिर्वाचत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों अध्यक्ष श्री डी०पी० श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, महासचिव श्री जय कुमार, सयुंक्त सचिव श्री राजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार दलेला, वरिष्ठ कार्यकारिणी श्री जी०एल० गुप्ता, श्री कृष्ण गोपाल, श्री आभेश कमल कनिष्ठ कार्यकारिणी श्री देवेश शुक्ला, श्री कुलदीप वर्मा व सुश्री शिखा निगम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
शपथ ग्रहण उपरान्त श्री जानकी शरण पाण्डेय जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बार एवं बेन्च में एक सौहार्द पूर्ण वातावरण के मध्य कार्य करना चाहिए।
श्री पाण्डेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कहा कि आप सभी आये हुए वादकारियों को समुचित एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए प्रयत्न करे साथ ही बार एसासियेशन के अधिवक्ताओं के लिए भी कल्याणकारी कार्य करें। इस अवसर पर लखनऊ के कई बार एसोसियेशन के तमाम पूर्व/ वर्तमान अध्यक्ष / महासचिव, पदाधिकारीगण एवं बडी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments