संवाददाता
लखनऊ ।जी.पी.ओ मे हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणव कुमार,चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमण्डल, लखनऊ द्वारा, अशोक कुमार
यादव,पोस्टमास्टर जनरल,डाक एवं व्यवसाय वर्धन, उत्तर प्रदेश परिमण्डल, सुनील कुमार राय, पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ तथा डॉ आनंद कुमार सिंह, निदेशक डाक सेवाएँ,मुख्यालय, उत्तर प्रदेश परिमण्डल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए डिजिटल कतार प्रबंधन प्रणाली,डाक निर्यात केंद्र एवं आधार काउंटर की सेवाओं और उनके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि DQMS प्रणाली से स्वचालित टोकन मशीन से टोकन प्राप्त किया जाएगा तथा समानान्तर में काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कार्य आरम्भ करते ही ग्राहकों को डिजिटल स्क्रीन पर कतार की वर्तमान स्थिति एवं सेवा किये जा रहे टोकन नंबर प्रदर्शित होते रहेंगे जिससे ग्राहकों को सही समय पर उचित काउंटर पर जाने की सुविधा मिलेगी वहीँ डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से स्थानीय निर्यातक आसानी से विदेशों में अपना उत्पाद भेज पायेंगे । इसके अंतर्गत निर्यातकों द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 200 से अधिक देशों के लिए अपने उत्पाद बुक किये जा सकते हैं। इसमें निर्यातक के लिए आवश्यक समस्त औपचारिकताएं जैसे कस्टम क्लीयरेंस, जी.एस.टी सम्बन्धी जानकारी आदि पोर्टल पर ही पूर्ण की जा सकेगी जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी देय नहीं होगा। इसके अतिरिक्त निर्यातकों द्वारा निर्यात किये जाने वाले उत्पाद के सम्बन्ध में देश, वजन, उत्पाद की श्रेणी आदि का चुनाव कर घर बैठे ही उसे बुक किया जा सकेगा। इस योजना का आरम्भ प्रधान भारत सरकार द्वारा भारत के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए किया गया है। किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु जी.पी.ओ में "May I Help You" डेस्क की व्यवस्था भी की गई है इस अवसर पर सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जी.पी.ओ, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर प्रथम राजेश कुमार,डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर द्वितीय अमनदीप कौर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments