संवाददाता
लखनऊ। गोलागंज स्थित मकबरे आलिया में अंजुमने नूरे हुसैन की जानिब से आयोजित मजालिसे अज़ा को मौलाना सय्यद राहिब हसन संबोधित कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा दीन की हिफाज़त के लिए इमाम करबला गए थे इस लिए हर अज़ादार पर वाजिब व लाज़िम है की वह दीन की हिफाज़त करे और दीन को फैलाए ताकि हुसैनी होने का सबूत दे सकें और अपने आपको हुसैनी बनाने के साथ साथ दीनदार भी बना लें।
मौलाना ने अज़मते इमाम हुसैन बताते हुए कहा कि इमाम हुसैन के चाहने वाले राहे हिदायत पर हैं और मौला अली की मोहब्बत हमको हक़ पर चलाती है और इमाम हुसैन की मोहब्बत हमको अल्लाह का दोस्त बनाती है।
अंत में मौलाना ने खयामे हुसैनी को दरयाए फुरात से हटाने के और असहाब के मसाईब पढ़े जिसको सुन कर अज़ादारो में कोहराम मच गया।
0 Comments