Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रभु राम आए हैं सुनाकर समारोह की भक्तिमय शुरुआत की लोक गायिका :- शिप्रा चंद्रा


संवादाता समर्थ कुमार सक्सेना 
लखनऊ। आरोही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कजरी तीज उत्सव का आयोजन शनिवार 27 जुलाई को गोमती नगर स्थित संगीत नाटक
 अकादमी परिसर के वाल्मीकि ऑडिटोरियम में किया गया। यूपीएसएनए की रंसमंच योजना के तहत हुए सावन की फुहार कार्यक्रम में आरोही वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव मोना चंद्रा दर्शकों का स्वागत-अभिनंदन किया। इसके उपरांत लोक गायिका शिप्रा ने राम भजन मेरे राम आए हैं प्रभु राम आए हैं सुनाकर समारोह की भक्तिमय शुरुआत की। 
 भजन भोले डम-डम डमरू बजाए रहे है सुनाकर कलाकारों ने प्रशंसा हासिल की
सावन का महीना भगवान शंकर को बहुत प्रिय है, ऐसे में विशेष रूप से भजन भोले डम-डम डमरू बजाए रहे है सुनाकर कलाकारों ने प्रशंसा हासिल की, इसके साथ ही झूला और कजरी गीत भी सुनाए गए। बदरा घेरी-घेरी आई ननदी, रिमझिम बरसे बूंद बूंदनियां सइयां नाही आए, झूला झूले जइबे हम नहरवा, भइया झूला डारे होइहे जैसे विभिन्न सरस और ऋतु अनुकूल लोकगीतों ने समारोह को परवान चढ़ाया। सुमधुर लोकगीतों पर कलाकारों ने सुंदर नृत्य संयोजन भी पेश कर तालियां बटोंरी। नृत्य दल में जया, अनुष्का, मोनिका, मंजुल, भाव्या मित्तल, आराध्य शामिल रहे। इसमें की-बोर्ड पर शंकी, ढोलक पर रजत,आक्टोपैड पर अभिषेक सहित अमित मोहन सहयोगी कलाकार रहे जबकि गायन का दायित्व ऐश्वर्य, चंद्रा, विभा शुक्ला,अंजली गुप्ता ने बखूबी निभाया।

Post a Comment

0 Comments