Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इमाम हुसैन सब के हैं : मौलाना सय्यद राहिब हसन

...
संवाददाता 
लखनऊ ।गोलागंज स्थित मकबरे आलिया में आयोजित मजालिसे अज़ा को मौलाना सय्यद राहिब हसन संबोधित कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि आज का दिन बहुत ज़्यादा गम का दिन है आज 9 मोहर्रम हो गई खायमे हुसैनी में एक कतरा भी पानी का नहीं है इमाम ने आवाज़ बुलंद की है कोई जो मेरी मदद को आए तो फरिश्ते आ गए अंबिया आ गए की हम मदद करने के लिए तैयार हैं इसका मतलब यह हुआ की इमाम हुसैन सिर्फ एक कौम के नहीं बल्कि सब के हैं जो हक के साथ है इमाम हुसैन उसके हैं।
मौलाना ने इमाम हुसैन के छह माह के बच्चे अली असगर के मसाईब पढ़े जिसमे उन्होंने कहा कि जनाबे आली असगर ने इमाम हुसैन की आवाज़ सुन कर अपने आप को झूले से गिरा दिया इमाम हुसैन जनाबे आली असगर को मैदान में ले कर आए और जालिमों से कहा इस बच्चे को पानी पिला दो लेकिन जालिमों ने पानी नहीं पिलाया बल्कि तीन भाल का तीर जो ऊंट को नहर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उससे शहीद कर दिया यह सुनना था की अज़ादारों में कोहराम मच गया और ज़ारो कतार रोने लगे।

Post a Comment

0 Comments