Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रकृति हमारी माता है और स्वच्छता हमारा धर्म है, इस प्रकार अपनी माता और धर्म की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है, तो आइए हम सब मिलकर प्रण करते हैं कि" ना हम प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे, ना औरों को करने देंगे - कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी


...
संवाददाता।लखनऊ 
 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा' श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बाराबंकी, में चल रहे' संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 217 ,के आठवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने 'यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोगाम, के तहत,टाइड टर्नर्स प्लास्टिक चैलेंज' विषय पर रैली निकाली, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन कराया, सार्वजनिक स्थल पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को प्रेरित किया। 

हमारे जीवन में प्लास्टिक बहुत घातक है यह प्रकृति को बहुत ही विषैला नुकसान पहुंचा रहा है जिससे जल ,थल, नभ तीनों प्रभावित है। 

एनसीसी कैडेट्स ने पारिजात वृक्ष स्थल का दौरा किया और वहां प्लास्टिक कूड़े आदि इकट्ठा कर स्वच्छता अभियान चलाया। 

कैडेट्स द्वारा पारिजात वृक्ष स्थल पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा व बातचीत करके प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि सार्वजनिक स्थान व धर्मस्थल भी उनके घर है, वहां पर कूड़े करकट, प्लास्टिक आदि का प्रयोग ना करें, तथा प्लास्टिक की जगह मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करें ताकि मिट्टी - मिट्टी में मिल जाए और बेकार के प्रयोग करने वाले पदार्थ को अपने साथ इकट्ठा करके ले जाए और उसे रीसायकल करें।

भीड़ भी एनसीसी कैडेट्स के कार्यक्रम को देखकर बहुत प्रेरित हो रही थी और स्वयं ही बढ़ती जा रही थी। 

एनसीसी कैडेट्स द्वारा' पारिजात वृक्ष' स्थल और श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर की साफ सफाई की गई तथा इतिहास के बारे में जाना गया। 
रमणीय स्थल का दौरा करके एनसीसी कैडेट्स बहुत प्रेरित हुए तथा प्रसन्नचित दिखे।

कैंप कमांडेंट कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा गया कि "आप प्रकृति को माता तथा स्वच्छता को धर्म समझे और जब आप इस भाव से जीवन जिएंगे तो हमारी प्रकृति स्वच्छ, सुंदर, शांत, निर्मल व जीवन दायिनी।

Post a Comment

0 Comments