...
संवाददाता।
लखनऊ। गोलागंज स्थित मकबरे आलिया में आयोजित मजालिसे अज़ा को मौलाना सय्यद राहिब हसन संबोधित कर रहे हैं।
मौलाना ने मौला अब्बास की अज़मत व फज़ीलत बताते हुए कहा की जिस तरह से हज़रत मोहम्मद साहब ने इमाम हुसैन को पहचनवाया है उसी तरह से मौला अली ने मौला अब्बास को पहचनवाया है जब जंग कर के मौला अब्बास को हज़रत अली ने वापस बुलाया तो कहा कि यह बनी हाशिम का चांद है जिसे अब्बास कहते हैं।
मौलाना ने कहा कि जब घर में 1 बेटा खूबसूरत हो तो घर वाले उसको सारे अल्काब दे देते हैं लेकिन मौला अब्बास को उस घर में चांद का लक्ब दिया गया जिस घर में 18 बेटे और सब खूबसूरत थे उसके बावजूद बनी हाशिम का चांद कहा।
अंत में मौलाना मौला अब्बास के मसाईब पढ़े जिसको सुन कर अज़ादर बुलंद आवाज़ से रोने लगे जिसके बाद आलम मुबारक का जुलूस निकाला गया जिसमे अंजुमन नूर हुसैन ने नौहा व मातम किया।
0 Comments