...
संवाददाता। लखनऊ
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी पेंशनरों की भांति ईपीएस-95 के पेंशनरों को भी पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है क्योंकि औसतन 1450/- मासिक पेंशन में वृद्ध दंपति का गुजारा करना मुश्किल है तो बीमारी में इलाज कराना असंभव ही है,साथ ही न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी हेतु केंद्रीय स्तर पर उनकी ओर से प्रभावी पैरवी करने की अपील की ।समिति की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री आवास पर दिया गया।
इसी ज्ञापन की एक प्रति भाजपा के प्रांतीय महामंत्री गोविंद शुक्ला को प्रदेश कार्यालय में जाकर सौंपी गई तथा उन्हें पेंशनरो की परेशानियों से अवगत करा कर इस संबंध में कार्रवाई कराने काअनुरोध किया गया।प्रांतीय महामंत्री द्वारा अपने स्तर से माननीय मुख्यमंत्री को विशेष रूप से इसी संदर्भ में पत्र लिखने तथा उसकी प्रति समिति को देने का वादा किया गया ।
आज के प्रतिनिधिमंडल में समिति की ओर से सर्वश्री राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव, सुभाष चौबे प्रांतीय मीडिया प्रभारी, दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं आर एन द्विवेदी प्रांतीय संयुक्त मंत्री शामिल रहे ।
0 Comments