...
संवाददाता। बाराबंकी
प्रशिक्षण सत्र के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स की 'मानचित्र अध्ययन 'की कक्षा संचालित हुई जिसमें कैडेट्स ने बहुत रुचि लिया। व मैप से ग्राउंड में, ग्राउंड से मैप में अपनी जगह को पता लगाना सीखा।
साथ ही हथियार प्रशिक्षण में भी एनसीसी कैडेट्स को हथियारों को जोड़ना , खोलना व लोड करना सिखाया गया। हथियार प्रशिक्षण के दौरान गर्ल्स कैडेट्स बहुत उत्साहित दिखीं।
कैंप डिप्टी कमांडेंट मेजर कविता द्वारा गर्ल्स कैडेट्स को आत्मरक्षा व आत्मविश्वास से संबंधित बातें बताई गई। मेजर कविता ने बताया कि "मुश्किल परिस्थितियों में कैसे सामंजस्य स्थापित करना चाहिए, आप जब भी अपने आस-पास खतरों का माहौल देखें तो धैर्य से कार्य लें, अपने विवेक का इस्तेमाल करें व दो नजदीकी लोगों का नंबर जरूर याद रखें जो मुश्किल परिस्थितियों में आपके साथ खड़े हो"।
कैंप कमांडेंट कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के द्वारा ,लाइन एरिया, निरीक्षण किया गया। कर्नल त्रिवेदी के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को बताया गया कि"व्यक्ति के जीवन जीने का तरीका व्यक्ति के सफलता की कुंजी होती है, एक व्यक्ति सुबह से लेकर रात्रि तक जिस समय -सारिणी का पालन करता है उसी प्रकार उसकी सफलता व स्वास्थ्य के दरवाजे खुलते जाते हैं इसलिए हम सभी को अपने रहन-सहन का तरीका, जागने -सोने का समय, इच्छाओं पर नियंत्रण, मजबूत आत्म बल वह सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना चाहिए।
उक्त जानकारी सूबेदार मेजर ओम प्रकाश वह सूबेदार मेजर बाल बहादुर राणा ने संयुक्त रूप से दी।
0 Comments