Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया 14वां स्थापना दिवस

...
 संवाददाता 
लखनऊ। लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने गुरुवार को कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास सुमन वाटिका लॉन में
 अपना 14वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में देश के अन्य प्रदेशों से व उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा आभूषण समुदाय के प्रतिष्ठित अतिथियों और सम्मानित
 पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आज के महासम्मेलन में लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने पूरे देश में प्रमुख रूप से सर्राफा व्यापारियों की 2 प्रमुख समस्याओं पर
 सरकार का ध्यान आकर्षित कराया. जिसमे एक सर्राफा व्यापारियों की साहूकारी के लाइसेंस को लेकर बताया की जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन कर रखा है. उन्होंने बताया की इस व्यापार में हमारे और ग्राहक के बीच लेनदेन का व्यापार है। हम जिस कस्टमर को सामान बेचते हैं उसी को उसके कठिन समय में रखकर उसकी आर्थिक मदद करते हैं। हम सुदखोर नहीं है हमारा व्यापार प्रमुख रूप से आफ्टर सेल सर्विस के ऊपर निर्भय रहता है आज उसी कार्य को कुछ प्रमुख कम्पनियाँ कर रही जो एक महीना ब्याज ना देने पर ब्याज पर ब्याज लगा देती है और एक साल में ही ब्याज ना चुकाने पर उसके पुस्तैनी गहनों की नीलामी करके उसके जेवर को ख़तम कर देती है जो उस ग्राहक का पुस्तैनी सर्राफा व्यापारी सालों तक संभाल कर रखता था। उन्होंने यूपी सरकार से लाइसेंस जारी करने और सरलीकरण की मांग रखी तथा पूरे प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों के साथ होने वाली सोना लूट की घटनाओ पर प्रदेश भर के ज्वेलर्स ने किया मंथन जिसमें विभिन्न इंडस्ट्रीज एक्सपर्ट के द्वारा बीमा तथा ज्वैलर्स ब्लॉक पालिसी प्रदेश के हर ज्वेलर्स को लेने के लिए प्रेरित किया जिससे वह चोरी, डकैती, कारीगरों द्वारा सोना लेकर भाग जान, गबन आदि घटनाओ में उसका आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।
सम्बद्ध सर्राफा एसोसिएशन , मड़ियांव सर्राफा एसोसिएशन, डालीगंज सर्राफा एसोसिएशन, खुर्रमनगर-कल्याणपुर सर्राफा एसोसिएशन,कैण्ट सर्राफा एसोसिएशन, सहादतगंज
सर्राफा एसोसिएशन, ट्रान्स गोमती सर्राफा एसोसिएशन, अवध सरोफा एसोसिएशन लखनऊ, सर्राफा एसोसिएशन तेलीबाग,अवध सर्रा
अवध सर्राफा एसोसिएशन- निगोहा,अवध सर्राफा एसोसिएशन- नगराम,अवध सर्राफा एसोसिएशन- बिजनौर, अवध सर्राफा एसोसिएशन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments