Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उ0प्र0 आम महोत्सव-2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न



संवाददाता।
लखनऊ
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री बी0एल0 मीणा ने मंगलवार को अवध शिल्प ग्राम में “उ0प्र0 आम
 महोत्सव-2024“ की तैयारियों को लेकर संबंधित
 अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “उ0प्र0 आम महोत्सव-2024“ का ले-आउट तैयार कर उस पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आम माहोत्सव में आने वाले अन्य राज्यों के अतिथियों एवं कृषकों को समय से आमंत्रित कर लिया जाए। आम महोत्सव के दौरान आने वाले कृषकों का पंजीकरण कराया जाए। आम महोत्सव के दौरान लगने वाले स्टॉलों का समय से आवंटन करते हुए लगाने का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए। आम महोत्सव की स्मारिका का प्रकाशन और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः गोल्डेन, सिल्वर और ब्रोंज पदक प्रदान करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विशेष सचिव, उद्यान, श्री ओ0पी0 वर्मा, उत्तर प्रदेश शासन, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डॉ0 विजय बहादुर द्विवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments