...
संवाददाता
-पहले मतदान करें फिर जलपान करें – मोहनीश त्रिवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ एवम् पूर्व विधायक स्व पंडित रामपाल त्रिवेदी के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी ने प्रदेशवासियों सहित पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों से अपील की है कि वो पहले मतदान करे उसके पश्चात ही जलपान करें। त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के हजारों टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस दे कर उनको व्यापार करने का अवसर प्रदान किया है,टिम्बर व्यापारियों पर कर्ज है सरकार का जिसे फर्ज के साथ भाजपा प्रत्याशियों को जीता के उतारने का अवसर है। त्रिवेदी ने कहा कि हमारे सैनिक धूप,बारिश,सर्दी में सब कुछ सह कर हमारे देश और हम सबकी रक्षा करते है हम सबको भी राष्ट्र की तरक्की के लिए एक अवसर मिलता है चुनाव में अपना बहुमूल्य मतदान कर के जिसे कुछ लोग छुट्टी के रूप में मना कर अपना कर्तव्य पालन नहीं करते ऐसे लोगो से विशेष अपील है कि इस अवसर को किसी भी हाल में न छोड़े और अपना मतदान जरूर करें ताकि देश की तरक्की में आपका भी योगदान हो। त्रिवेदी ने लखनऊ के सभी पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों सहित लोगो से निवेदन किया कि वो दिल्ली में लखनऊ की और मजबूत बनाने के लिए लखनऊ लोकसभा से राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज लोकसभा से कौशल किशोर की जीत के अंतर को और बढ़ाने का कार्य करें।
0 Comments