...
संवाददाता। लखनऊ
वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से आज लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल पर हर महीने की भांति इस बार भी 11 मई दिन शनिवार को सायं 3ः00 बजे सुंदरकांड पाठ तथा भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने भगवान की झांकी पर धूप आरती व माल्यार्पण कर पाठ का आरंभ किया। इस अवसर पर संस्था की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय ने कहा कि सनातन धर्म के नाते सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के साथ - साथ गरीबों की मदद भी करते रहते हैं, और आपस में एक दूसरों की पहचान भी बनाते रहते है यही हमारी संस्था तथा टीम की पहचान है। हिंदू महिला सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कल मातृ दिवस को बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय भी लिया गया। इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी , रामकिशन वैश्य, गिरीश केसरवानी, संदीप पोद्दार, गोपाल चित्र शाला से महेश गुप्ता, डॉ अनिल गुप्ता, हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, सचिव जय श्री प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, संरक्षक उषा अग्निहोत्री, बबीता चैरसिया, सदस्य वंदना त्रिपाठी, सदस्य अन्नपूर्णा द्विवेदी, संस्था की कर्मठ समाजसेवी ज्योति गुप्ता, बीनू मिश्रा आदि लोग मौजूद थे। वरिष्ठ समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने सामूहिक विवाह में जिन्होंने सहयोग किया उनको राम जी का चिन्ह देखकर सम्मानित किया तथा पूर्व सभासद सुमन जायसवाल, रीता नाथ अर्जुन गंज, तिलक गुप्ता, अमिता सिंह, संध्या गुप्ता, कोमल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पूनम सक्सेना, दीपाली उपाध्याय सोनू गुप्ता आदि नए लोग आए थे उन्हें राम दरबार चिन्ह देखकर भी सम्मानित किया। सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
0 Comments